Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo K13 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगी 7000mAh तगड़ी बैटरी और इतना कुछ!

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 03:00 PM (IST)

    ओप्पो जल्द ही भारत में अपना एक और नया फोन पेश करने जा रहा है। लॉन्च से पहले कंपनी ने फोन को फ्लिपकार्ट पर टीज किया है। डिवाइस में तगड़ी 7000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। यही नहीं डिवाइस 80W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट कर सकता है। फोन की कीमत 20 हजार रुपये से कम होने की उम्मीद है। चलिए जानें डिवाइस के कुछ खास फीचर्स

    Hero Image
    Oppo K13 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ओप्पो जल्द ही भारतीय बाजार में Oppo K13 5G के नाम से नया फोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने बुधवार को एक प्रेस रिलीज के जरिए इस नए स्मार्टफोन की जानकारी दी है। यह फोन Flipkart के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होने वाला है। बताया जा रहा है कि ओप्पो का ये नया फोन MediaTek के Dimensity 8400 चिपसेट से लैस हो सकता है। इस फोन को Oppo K12 का ही अपग्रेड मॉडल बताया जा रहा है, जो Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था। चलिए अब इस नए अपकमिंग Oppo K13 5G के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo K13 5G कब तक हो सकता है लॉन्च

    सबसे पहले बात करें फोन के लॉन्च कि तो Oppo ने अभी तक डिवाइस के लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, लीक्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि फोन इस महीने 24 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने इस डेट को कंफर्म नहीं किया है।

    Oppo K13 5G की कितनी हो सकती है कीमत?

    फोन की कीमत को लेकर भी कंपनी ने अभी तक कोई ऑफिशियल तौर पर घोषणा नहीं की है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि फोन लॉन्च होने के दिन से ही फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध हो सकता है। डिवाइस की कीमत 20 हजार रुपये से कम होने की उम्मीद है।

    Oppo K13 के खास फीचर्स  

    Oppo K13 के फीचर्स की बात करें तो लीक्स में बताया जा रहा है कि डिवाइस में तगड़ी 7,000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। यही नहीं डिवाइस 80W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट कर सकता है। फोन में 6.5-इंच की फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है। लीक्स में यह भी बताया जा रहा है कि डिवाइस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, आईआर ब्लास्टर टेक्नोलॉजी और वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP69 रेटिंग के साथ आ सकता है।  

    Oppo K13 के कैमरा फीचर्स

    फोटोग्राफी लवर्स के लिए भी फोन में खास डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ आ सकता है। बता दें यह सभी संभावित फीचर्स हैं और कंपनी ने फीचर्स को अभी कंफर्म नहीं किया है।

    यह भी पढ़ें: अप्रैल में ये Oppo फोन्स हो जाएंगे नए, आ रहा है अपडेट; देखें ऑफिशियल लिस्ट