Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo K12s 5G 22 अप्रैल को होगा लॉन्च, मिलेगी 7,000mAh की बैटरी; 80W फास्ट चार्जिंग भी

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 04:30 PM (IST)

    Oppo K12s 5G अगले हफ्ते चीन में 22 अप्रैल को लॉन्च होगा। कंपनी ने फोन के डिजाइन रैम स्टोरेज और 7000mAh बैटरी के साथ 80W चार्जिंग की पुष्टि कर दी है। ये Oppo K12 और K12 Plus के साथ K-सीरीज में शामिल होगा। भारत में Oppo K13 5G 21 अप्रैल को लॉन्च होगा जो इसका रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है।

    Hero Image
    Oppo K12s 5G अगले हफ्ते चीन में लॉन्च होगा ।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Oppo K12s 5G को अगले हफ्ते चीन में लॉन्च किया जाएगा। फोन के डिजाइन, रैम और स्टोरेज ऑप्शन्स का खुलासा हो चुका है। Oppo ने फोन की बैटरी और चार्जिंग डिटेल्स की भी पुष्टि की है। ये Oppo K12 और K12 Plus वेरिएंट्स के साथ शामिल होगा, जिन्हें देश में पिछले साल क्रमश: अप्रैल और अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। आपको बता दें कि कंपनी 21 अप्रैल को भारत में Oppo K13 5G लॉन्च करने की तैयारी भी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo K12s 5G की लॉन्च डिटेल

    Oppo K12s 5G को चीन में 22 अप्रैल को दोपहर 2:30 बजे लोकल टाइम (12 बजे IST) लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने एक Weibo पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की है। स्मार्टफोन में 7,000mAh की बैटरी होगी और बैटरी के साथ में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।

    एक दूसरे पोस्ट में, कंपनी ने खुलासा किया कि Oppo K12s 5G प्रिज्म ब्लैक, रोज़ पर्पल और स्टार व्हाइट (चीनी से अनुवादित) कलर ऑप्शन्स में पेश किया जाएगा। फोन के ऑफिशियल ई-स्टोर लिस्टिंग के मुताबिक, ये 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन्स में आएगा।

    Oppo K12s 5G में स्क्वायर रियर कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें राउंडेड एज और दो कैमरा सेंसर वर्टिकल पिल-शेप्ड स्लॉट में हैं। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन राइट एज पर दिख रहे हैं। इसमें फ्लैट डिस्प्ले है, जिसमें साइड बेजल्स पतले, चिन थोड़ा मोटा और फ्रंट कैमरे के लिए टॉप पर सेंटर होल-पंच स्लॉट है।

    Oppo K12s 5G का डिजाइन और बैटरी साइज बताता है कि ये Oppo K13 5G का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जो K12s के चीन में लॉन्च से एक दिन पहले भारत में लॉन्च होगा। Oppo K13 5G में Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर, IP65-रेटेड बिल्ड और 6.66-इंच 120Hz फुल-HD+ AMOLED स्क्रीन मिलेगी।

    Oppo K12s 5G कथित तौर पर चीन के 3C और TENAA सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया था। हैंडसेट में 50-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा यूनिट, 16-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन Android 15 बेस्ड ColorOS स्किन के साथ शिप होगा। इसमें 5,700mm² वेपर चैंबर (VC) कूलिंग सिस्टम, NFC सपोर्ट, IR ब्लास्टर और डुअल स्पीकर्स होने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें: भारत में 24 अप्रैल को लॉन्च होगा Oppo A5 Pro 5G, 18 हजार से कम हो सकती है कीमत