Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में 24 अप्रैल को लॉन्च होगा Oppo A5 Pro 5G, 18 हजार से कम हो सकती है कीमत

    Oppo A5 Pro 5G को भारत में 24 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल फोन की ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले इसकी संभावित कीमत लीक के जरिए सामने आ गई है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि फोन की शुरुआती कीमत 18 हजार रुपये से कम हो सकती है। कंपनी ने पहले ही ये बता दिया है कि फोन 5800mAh की बैटरी और 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Sat, 19 Apr 2025 02:00 PM (IST)
    Hero Image
    Oppo A5 Pro 5G को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Oppo A5 Pro 5G को भारत में 24 अप्रैल को पेश किया जाएगा। लॉन्च से पहले, इसकी संभावित कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। इससे पहले, कंपनी ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ मेजर फीचर्स को कंफर्म किया था। भारत में आने वाला वेरिएंट Oppo A5 Pro 5G के ग्लोबल वर्जन के समान जैसा लग रहा है, जिसे इस साल की शुरुआत में चुनिंदा मार्केट्स में पेश किया गया था। हालांकि, इस वेरिएंट का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स चीनी वेरिएंट से अलग है, जिसे दिसंबर 2024 में लॉन्च किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo A5 Pro 5G की भारत में संभावित कीमत

    91Mobiles हिंदी ने अपनी एक रिपोर्ट में, इंडस्ट्री सोर्सेज के हवाले से बताया कि Oppo A5 Pro 5G की भारत में कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 17,999 रुपये से शुरू और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये होगी।

    Oppo ने हाल ही में कंफर्म किया कि A5 Pro 5G का इंडियन वर्जन IP69 डस्ट और वाटर-रेजिस्टेंट रेटिंग और डैमेज-प्रूफ, ड्रॉप-रेसिस्टेंट 360-डिग्री आर्मर बॉडी के साथ आएगा। हैंडसेट में 5,800mAh की बैटरी होगी, जो 45W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

    ग्लोबल वर्जन में Oppo A5 Pro 5G MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ लिस्टेड है, जिसे 12GB तक LPDDR4X RAM और 256GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। ये Android 15-बेस्ड ColorOS 15.0 के साथ आता है।

    Oppo A5 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    फोटोग्राफी के लिए, Oppo A5 Pro 5G के ग्लोबल वेरिएंट में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर और एक 2-मेगापिक्सल सेंसर है। फ्रंट कैमरा में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8-मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। ये 6.67-इंच के HD+ (720x1,604 पिक्सल) LCD स्क्रीन के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन है।

    आपको बता दें कि चीन में Oppo A5 Pro 5G में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर, 16-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर, 6.7-इंच 120Hz फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले और 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है।

    यह भी पढ़ें: रूम साइज के हिसाब से कितने टन का AC खरीदना सही, न बिजली का बिल बढ़ेगा और कूलिंग भी मिलेगी शानदार