रूम साइज के हिसाब से कितने टन का AC खरीदना सही, न बिजली का बिल बढ़ेगा और कूलिंग भी मिलेगी शानदार
AC खरीदते टाइम सबसे बड़ी कंफ्यूज यही रहती है कि कितने टन का AC खरीदना सही रहेगा? अगर एसी की टन कैपेसिटी रूम साइज के हिसाब से नहीं है तो आपके पूरे पैसे बर्बाद भी हो सकते हैं। एक सही टन कैपेसिटी वाला AC न सिर्फ बिजली बिल बचा सकता है बल्कि कूलिंग भी शानदार बना देगा। चलिए जानें रूम साइज के हिसाब से कितने टन का AC परफेक्ट है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियां आ गई हैं और ऐसे में अब कूलर और AC की कमी खलने लगी है। वहीं, अगर आप भी इन दिनों एक नया AC खरीदने की सोच रहे हैं तो जरा रुकिए। पहले ये बात जरूर जान लें कि आपको अपने रूम साइज के हिसाब से ही AC खरीदना है, नहीं तो आपका बिजली बिल तो बढ़ेगा ही, इसके साथ इसकी कूलिंग में भी आपको बिलकुल मजा नहीं आएगा। ऐसा देखा गया है कि AC खरीदते टाइम सबसे बड़ी कंफ्यूज यही रहती है कि कितने टन का AC खरीदना सही रहेगा? अगर एसी की टन कैपेसिटी रूम साइज के हिसाब से न हो तो आपके पूरे पैसे बर्बाद हो सकते हैं। इसलिए इसे बिलकुल भी इग्नोर न करें और पहले जान लें कि रूम साइज के हिसाब से कितने टन का AC आपके घर के लिए परफेक्ट है।
कितने टन का AC खरीदना सही?
बता दें कि AC की टन कैपेसिटी इस बात पर डिपेंड करती है कि आपका रूम साइज में कितना बड़ा है। यही नहीं इस रूम में कितनी धूप आती है और इसमें कितने लोग रहते हैं और वेंटिलेशन की सुविधा कैसी है।
- अगर आपके रूम का साइज 0 - 120 वर्ग फीट है तो आपको कम से कम 1 टन का AC खरीदना चाहिए।
- वहीं, अगर आपके रूम का साइज 121 - 180 वर्ग फीट है तो आपको कम से कम 1.5 टन AC के साथ जाना चाहिए।
- रूम का साइज अगर 181 - 250 वर्ग फीट है तो आपको कम से कम 2 टन का AC खरीदना चाहिए।
- अगर रूम का साइज 250 वर्ग फीट से भी ज्यादा है तो आपको कम से कम 2 टन से ज्यादा या ड्यूल AC के साथ जाना चाहिए।
बिलकुल न करें ये गलती
अगर आपके रूम का साइज ज्यादा है और आपने कम टन कैपेसिटी वाला AC खरीद लिया है, तो यह ओवरवर्क करेगा और कूलिंग भी सही से नहीं देगा लेकिन ये आपका बिजली बिल जरूर बढ़ा देगा। दूसरी तरफ अगर आप छोटे कमरे के लिए ज्यादा टन का AC खरीद लेते हैं तो इससे भी आपका बिजली बिल जरूर बढ़ जाएगा।
ऐसे में अगर आप नया AC खरीद रहे हैं तो सिर्फ इसके फीचर्स ही न देखें बल्कि पहले ये देख लें कि क्या ये AC रूम साइज के हिसाब से सही है। सही टन कैपेसिटी वाला AC न सिर्फ जबरदस्त कूलिंग देगा बल्कि आपका बिजली बिल भी फालतू नहीं बढ़ाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।