Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo के प्रीमियम स्मार्टफोन पर बड़ा डिस्काउंट, Amazon दे रहा है शानदार डील

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 12:05 PM (IST)

    Oppo Find X8 Pro स्मार्टफोन पर अमेजन शानदार डील दे रहा है जिसमें 12000 रुपये तक की छूट शामिल है। यह प्रीमियम डिवाइस हाई-एंड कैमरा लंबी बैटरी लाइफ और आकर्षक डिजाइन के साथ आता है। फोन पर HDFC बैंक कार्ड और BOBCARD EMI पर भी डिस्काउंट मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर के साथ डिवाइस को और भी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

    Hero Image
    Oppo के प्रीमियम स्मार्टफोन पर बड़ा डिस्काउंट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप भी काफी वक्त से नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अमेजन बहुत ही शानदार डील लेकर आया है जहां आपको Oppo Find X8 Pro पर 12,000 रुपये तक का डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। प्रीमियम स्मार्टफोन में अपग्रेड करने की सोच रहे लोगों के लिए यह एक बेस्ट डील हो सकती है। यह डिवाइस हाई-एंड कैमरा सिस्टम, लंबी बैटरी लाइफ और शानदार डिजाइन ऑफर करता है, जो इसे फ्लैगशिप सेगमेंट में एक शानदार फोन बना देता है। चलिए इस फोन पर मिल रही डील पर एक नजर डालते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo Find X8 Pro पर डिस्काउंट ऑफर

    Oppo ने देश में इस डिवाइस को 99,999 रुपये में पेश किया था। हालांकि अभी यह डिवाइस अमेजन पर सिर्फ 87,999 रुपये में मिल रहा है। यानी आप फोन पर सीधे 12 हजार रुपये तक बचा सकते हैं। इसके अलावा आप फोन पर HDFC Bank कार्ड के साथ 1500 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं, जबकि BOBCARD EMI ऑप्शन के साथ 1250 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इतना ही नहीं फोन पर खास एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है जिससे आप डिवाइस को और भी सस्ते में खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर के साथ आप डिवाइस पर 49,200 रुपये का डिस्काउंट ले सकते हैं।

    Oppo Find X8 Pro के स्पेसिफिकेशन

    स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ओप्पो के इस डिवाइस में आपको 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। डिवाइस में आपको 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी मिल रही है। साथ ही डिवाइस में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिल रहा है। डिवाइस में डॉल्बी विजन का सपोर्ट भी है। डिवाइस में पावरफुल मीडियाटेक 9400 चिपसेट मिल रहा है। डिवाइस में 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 5910 mAh की बैटरी मिल रही है।

    Oppo Find X8 Pro के कैमरा स्पेक्स

    कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड, 50MP का 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50MP का Sony IMX858 6x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी मिल रहा है। सेल्फी लवर्स के लिए डिवाइस में 32MP का फ्रंट कैमरा है।

    यह भी पढ़ें- 10000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन होगा लॉन्च, कंपनी ने शुरू की टेस्टिंग