Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन होगा लॉन्च, कंपनी ने शुरू की टेस्टिंग

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 07:00 PM (IST)

    Honor जल्द ही 10000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। यह फोन Honor Power सीरीज के तहत आ सकता है। फिलहाल कंपनी इस फोन का परीक्षण कर रही है। अन्य कंपनियां भी बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। ओप्पो रियलमी और शाओमी भी 7000mAh और 8000mAh बैटरी वाले फोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं।

    Hero Image
    Honor लॉन्च कर सकता है 10 हजार एमएएच बैटरी वाला स्मार्टफोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Honor ने इस साल की शुरुआत में Honor Power स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह फोन 8000mAh बैटरी वाला पहला मेनस्ट्रीम डिवाइस था। इसके बाद कंपनी एक बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया था। कंपनी ने Honor X70 स्मार्टफोन को 8300mAh की बैटरी के साथ कुछ दिनों पहले ही मार्केट में उतारा है। अब बताया जा रहा है कि चाइनीज स्मार्टफोन मेकर 10 हजार एमएएच बैटरी के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honor Power सीरीज के तहत लॉन्च हो सकता है फोन

    चाइनीज टिपस्टर Digital Chat Station ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया है कि Honor जल्द ही मिड रेंज में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। यह फोन 10,000mAh की बैटरी के साथ अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। डिजिटल चैट स्टेशन का कहना है कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन की बॉडी 8.5mm है। हालांकि, फिलहाल फोन की स्पेसिफिकेशन को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं है।

    फिलहाल कंपनी इस फोन को टेस्ट कर रही है। यानी यह फोन लॉन्च होगा या नहीं फिलहाल कन्फर्म नहीं है। अगर इस डिवाइस का डेवलपमेंट प्रोग्रेस स्मूदली चलता रहा तो संभव है कि इस फोन को Honor Power सीरीज के तहत लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज का पहला स्मार्टफोन 8,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था। यह तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा कि ऑनर का यह फोन लॉन्च ही होगा या नहीं।

    स्मार्टफोन कंपनियों का बड़ी बैटरी वाले फोन पर है फोकस

    बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन पर फोकस सिर्फ Honor का नहीं है। Oppo ने हाल ही लॉन्च हुए K13 Turbo और K13 Turbo Pro स्मार्टफोन को बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया था। यह फोन 7000mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ लाया गया है। इसके साथ ही Realme भी भारत में 7000mAh बैटरी वाला फोन लॉन्च करने की तैयारी में है।

    अपकमिंग Redmi Note 15 Pro+ और iQOO Z10 स्मार्टफोन को लेकर खबर है कि इनमें क्रमश: 7,000mAh और 8,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही शाओमी भी अपकमिंग Xiaomi 16 सीरीज को चीन में 7000mAh की बैटरी दे सकता है। इस ट्रेंड से यह तो साफ होता है कि कंपनियों का फोकस बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन की ओर शिफ्ट हो रहा है।

    यह भी पढ़ें- Realme 15 और 15 Pro स्मार्टफोन 24 जुलाई को होगा लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हुए सभी स्पेसिफिकेशन्स

    comedy show banner
    comedy show banner