Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16GB रैम और टेलीफोटो कैमरा वाले Oppo की इस प्रीमियम सीरीज की लॉन्च डेट आई सामने, यहां जानें डिटेल

    Updated: Fri, 29 Dec 2023 12:20 PM (IST)

    लंबे समय से ही Oppo की एक प्रीमियम सीरीज Oppo Find X7 को लेकर कई जानकारी सामने आती रही है। अब कंपनी मे इसके लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है। इसके अलावा सीरीज के दोनों फोन के कॉन्फिग्रेशन और कलर ऑप्शन की जानकारी भी साझा की गई है। बता दें कि ये सीरीज जनवरी 2024 की शुरुआत में ही चीन में लॉन्च होगी ।

    Hero Image
    OPPO Find X सीरीज की लॉन्च डेट आई सामने, यहां जानें डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जानी मानी चीनी स्मार्टफोन कंपनी Oppo अपने नई सीरीज Oppo Find X7 को चीन में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि काफी लंबे समय से इस सीरीज के डिवाइस के फीचर्स और अन्य जानकारियों को लेकर रिपोर्ट सामने आ रही थी, जिसमें इनके कुछ स्पेसिफिकेशंस भी ऑनलाइन दिखाई दिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब कंपनी ने बता दिया है कि वह अपनी इस सीरीज को 8 जनवरी 2024 को लॉन्च करने वाली है, जिसे चीनी समय के हिसाब से दोपहर 2:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने इस सीरीज के डिवाइस के कलर ऑप्शन का भी खुलासा किया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    ये फीचर्स भी आए सामने

    • इस सीरीज में सैटेलाइट कनेक्टिविटी की भी सुविधा हो सकती है।
    • अन्य फीचर्स की बात करें तो आपको इस सीरीज के डिवाइस में 100W चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी भी दी जाएगी।
    • कैमरा सेटअप में आपको 50MP क अल्ट्रावाइड और 50MP सेंसर दो टेलीफोटो लेंस के साथ क्वाड-कैमरा सेटअप मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें- 16GB रैम, 5000mAh बैटरी और 100W चार्जिंग सपोर्ट वाले OPPO Find X7 की डिजाइन आई सामने, यहां जानें जरूरी डिटेल

    मिलेंगे ये कलर ऑप्शन

    • बता दें कि इस सीरीज में दो फोन -Oppo Find X7 और Oppo Find X7 अल्ट्रा शामिल है, जिसके लिए कस्टमर्स अब रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
    • इसके अलावा कंपनी ने इसके कलर ऑप्शन और कॉन्फिगरेशनकी भी जानकारी दी है। जहां Oppo Find X7 को 4 कलर ऑप्शन स्टारी स्काई ब्लैक, सी एंड स्काई, डेजर्ट मून सिल्वर और स्मोकी पर्पल में पेश किया जाएगा।
    • वहीं Oppo Find X7 अल्ट्रा 3 कलर ऑप्शन -अल्ट्रा पाइन शैडो इंक, सी एंड स्काई और डेजर्ट मून सिल्वर में आएगा।

    इन कॉन्फिगरेशन में आएंगे डिवाइस

    • Oppo Find X7 की बात करें तो इसमें आपको डाइमेंशन 9300 चिपसेट मिलेगा , जिसे चार कॉन्फिगरेशन 12 GB रैम + 256 GB स्टोरेज, 16 GB रैम + 256 GB स्टोरेज, 16 GB रैम + 512 GB स्टोरेज और 16 GB रैम + 1 टीबी स्टोरेज मिलेंगे।
    • जहां तक Oppo Find X7 अल्ट्रा की बात है तो इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर होने की बात कही गई है। यह तीन वेरिएंट -12 GB रैम + 256 GB स्टोरेज, 16 GB रैम + 256 GB स्टोरेज और 16 GB रैम + 512 GB स्टोरेज में उपलब्ध होगा।

    यह भी पढ़ें- 16GB रैम, 50MP कैमरा और 100W चार्जिंग वाली OPPO की इस प्रीमियम सीरीज में नहीं होगा ‘Pro’ मॉडल, यहां जानें डिटेल