Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16GB रैम, 50MP कैमरा और 100W चार्जिंग वाली OPPO की इस प्रीमियम सीरीज में नहीं होगा ‘Pro’ मॉडल, यहां जानें डिटेल

    OPPO जल्द ही अपने कस्टमर्स के लिए अपनी प्रीमियम सीारीज Oppo Find X7 को लाने की तैयारी में हैं। इस फोन में आपको बहुत से खास फीचर्स मिलने वाले है जिसमें 16GB रैम 50MP कैमरा और 100W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। मगर नई रिपोर्ट में पता चला है कि इस बार कंपनी अपकमिंग सीरीज में प्रो मॉडल को पेश नहीं करेगी। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 19 Dec 2023 08:00 PM (IST)
    Hero Image
    Oppo Find X7 में नहीं मिलेगा प्रो मॉडल, यहां जानें डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Oppo आने वाले महीने में अपनी फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। हम Oppo Find X7 सीरीज की बात कर रहे हैं, जिसे अगले साल जनवरी में लॉन्च किया जाना है। इस सीरीज के फोन को लेकर समय-समय पर कई जानकारियां सामने आती रहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में आई एक रिपोर्ट में पता चला है कि कंपनी इस बार इस सीरीज में प्रो मॉडल को पेश नहीं करेगी। हालांकि कंपनी ने इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट में ये बात सामने आई है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Oppo Find X7 सीरीज में नहीं होगा Pro मॉडल

    • जैसा कि हम जानते हैं Oppo Find X7 सीरीज काफी समय से चर्चा में रहा है। इसको लेकर बहुत सी लीक सामने आई है।
    • जहां पहले बताया गया था कि सीरीज में तीन मॉडल्स- Oppo Find X7, Oppo Find X7 Pro और Oppo Find X7 Ultra मॉडल शामिल है।
    • मगर नई रिपोर्ट में पता चला है कि इस सीरीज में अब प्रो मॉडल को पेश नहीं किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें-  100W फास्ट चार्जिंग और 5000mAh बैटरी वाले OPPO के इस प्रीमियम फोन में मिलेगी Satellite कनेक्टिविटी, जल्द लॉन्च होगा डिवाइस

    मिलेंगे कई खास फीचर्स

    • लीक में यह भी पता चला है कि इस सीरीज में कई खास फीचर्स होंगे, जिसमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी की भी सुविधा हो सकती है।
    • इसके अलावा इस सीरीज में आपको 100W चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी भी दी जाएगी।
    • प्रोसेसर की बात करें तो इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है, जिसे 16GB रैम के साथ जोड़ा जा सकता है।
    • कैमरा सेटअप की बात करें को इसमें आपको 50MP क अल्ट्रावाइड और 50MP सेंसर दो टेलीफोटो लेंस के साथ क्वाड-कैमरा सेटअप मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें- Oppo Reno 10 Pro+ में मिल रहा है Android 14 अपडेट, यहां जानें सारी जरुरी डिटेल