OPPO का 7000mAh बैटरी वाला शानदार 5G फोन, 50MP कैमरा और IP69 रेटिंग भी
ओप्पो ने चीन में OPPO A6 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसमें 6.57-इंच FHD+ 120Hz OLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर है। यह 16GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 50MP का रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें 7000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। भारत में यह फोन 15 सितंबर को लॉन्च होगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ओप्पो ने चीन में अपनी A6 सीरीज के तहत एक और नया फोन लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी ने OPPO A6 Pro के नाम से पेश किया है। कहा जा रहा है कि यह डिवाइस A5 Pro का अपग्रेड डिवाइस है। फोन में 6.57-इंच की FHD+ 120Hz फ्लैट OLED स्क्रीन, 4300mm² VC कूलिंग और पावरफुल MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है। डिवाइस में 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज भी मिलती है। चलिए जानें इसकी कीमत और देवे में क्या-क्या खास...
OPPO A6 Pro के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डिवाइस में 6.57-इंच का FHD+ 120Hz OLED डिस्प्ले मिलता है। डिवाइस में 1400 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी है। फोन में पावरफुल ऑक्टा कोर मीडियाटेक 7300 4nm प्रोसेसर भी है जिसके साथ माली-G615 MC2 GPU मिलता है। डिवाइस में 8GB / 12GB / 16GB LPDDR4X रैम और 256GB / 512GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है।
OPPO A6 Pro के कैमरा स्पेक्स
कैमरा की बात करें डिवाइस में 50MP का रियर कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ, 2MP का डेप्थ सेंसर f/2.2 अपर्चर के साथ और 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है। डिवाइस में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फ़िंगरप्रिंट सेंसर, Military-grade durability, डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग भी मिल रही है। इसके अलावा फोन में 7000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।
OPPO A6 Pro की कीमत और उपलब्धता
- डिवाइस के 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 1799 युआन यानी लगभग 22,235 रुपये है।
- डिवाइस के 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 1999 युआन यानी लगभग 24,705 रुपये है।
- डिवाइस के 16GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 2199 युआन यानी लगभग 27,180 रुपये है।
- डिवाइस के 16GB + 512GB वैरिएंट की कीमत 2499 युआन यानी लगभग 30,885 रुपये है।
बता दें कि इस फोन को भारत में 15 सितंबर को OPPO F31 Pro के नाम से लॉन्च किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।