Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo के दो नए स्मार्टफोन्स हुए लॉन्च, शुरुआती कीमत 10 हजार से कम; 7000mAh तक है बैटरी

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 05:21 PM (IST)

    Oppo ने अपने नए A-सीरीज स्मार्टफोन्स Oppo A6 GT और Oppo A6i को चीन में लॉन्च किया है। Oppo A6 GT में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट 6.8-इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले और 7000mAh बैटरी दी गई है। वहीं Oppo A6i में Dimensity 6300 प्रोसेसर 6.67-इंच 120Hz LCD डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी मौजूद है। दोनों ही मॉडल 240Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करते हैं।

    Hero Image
    Oppo A6 GT 5G और Oppo A6i 5G लॉन्च हुए हैं।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Oppo A6 GT और Oppo A6i चीन में बुधवार को लॉन्च हुए। ये हाल ही में आए Oppo A6 Pro के साथ कंपनी के नए A-सीरीज स्मार्टफोन्स बन गए हैं। Oppo A6 GT Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट, 6.8-इंच 120Hz AMOLED स्क्रीन और 7000mAh बैटरी के साथ आता है। वहीं, Oppo A6i में 6.67-इंच 120Hz LCD स्क्रीन, Dimensity 6300 चिपसेट और 6000mAh बैटरी है। दोनों ही हैंडसेट्स 240Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo A6 GT और Oppo A6i की कीमत और उपलब्धता

    Oppo A6 GT की कीमत CNY 1,699 (लगभग 21,000 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें 8GB + 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन मिलता है। ये 12GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट्स में भी उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः CNY 1,799 (लगभग 22,300 रुपये) और CNY 2,099 (लगभग 26,000 रुपये) है। इसे रॉक मिस्ट ब्लू, स्ट्रीमर व्हाइट और कलरफुल पिंक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

    वहीं Oppo A6i की कीमत CNY 799 (लगभग 9,900 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें 6GB + 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन मिलता है। इसके 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः CNY 999 (लगभग 12,400 रुपये) और CNY 1,099 (लगभग 13,600 रुपये) रखी गई है। ये फोन ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

    Oppo A6 GT के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

    डुअल-सिम (नैनो + नैनो) Oppo A6 GT ColorOS 15 पर चलता है, जो Android 15 पर बेस्ड है। इसमें 6.8-इंच 1.5K (1,280 x 2,800 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन मिलती है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 1,600 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट है। सिक्योरिटी के लिए अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

    फोन को Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट पावर देता है, जिसे 8GB तक LPDDR4X RAM और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोटोग्राफी के लिए Oppo A6 GT में डुअल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर मिलता है। इसमें 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।

    कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, NFC और USB Type-C शामिल हैं। फोन का साइज 163.13 x 77.58 x 7.7mm है और वजन 198g है। इसमें 7000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W सुपर फ्लैश चार्ज सपोर्ट करती है।

    Oppo A6i के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

    डुअल-सिम (नैनो + नैनो) Oppo A6i भी ColorOS 15 पर चलता है। इसमें 6.67-इंच HD+ (1,604 x 720 पिक्सल) LCD स्क्रीन है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस है।

    फोन को MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट पावर देता है, जिसके साथ 8GB तक LPDDR4X RAM और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए Oppo A6i में भी डुअल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें 50-मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर शामिल है। इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

    कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 5, Bluetooth, 3.5mm हेडफोन जैक और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। इसका साइज 165.71 x 76.24 x 7.99mm है और वजन 194g है। इसमें 6000mAh बैटरी मिलती है, जो 45W Super Flash Charge सपोर्ट करती है।

    यह भी पढ़ें: iPhone 17 Air: एपल का सबसे पतला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, Plus वेरिएंट की लेगा जगह