Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone Air: एपल का सबसे पतला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, Plus वेरिएंट की लेगा जगह

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 12:25 AM (IST)

    Apple ने iPhone Air को iOS 26 के साथ पेश किया है। ये अब तक का सबसे पतला iPhone है जिसकी थिकनेस सिर्फ 5.6mm है और इसमें 80% रिसाइकल्ड टाइटेनियम का इस्तेमाल हुआ है। इसमें 6.5 इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले A19 Pro चिप और नया N1 चिप दिया गया है। iPhone Air में 48MP Fusion कैमरा और 18MP फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

    Hero Image
    iPhone Air को लॉन्च कर दिया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने आखिरकार बुधवार को कैलिफोर्निया में आयोजित 'Awe Dropping' इवेंट में iPhone Air से पर्दा उठा दिया। ये क्यूपर्टिनो बेस्ड टेक दिग्गज के लाइनअप में एक बिल्कुल नया मॉडल है। ये पिछले साल के iPhone 16 Plus की जगह लेगा। इसमें iPhone 17 सीरीज के सभी फीचर्स और Apple इंटेलिजेंस सपोर्ट मौजूद है। हालांकि, iPhone Air को ज्यादा पतले डिजाइन में पेश किया गया है, जो अल्ट्रा-स्लिम स्मार्टफोन सेगमेंट में Samsung के Galaxy S25 Edge को टक्कर देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone Air की कीमत

    iPhone Air की कीमत $999 (लगभग 88,100 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें 256GB स्टोरेज मिलता है। ये 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध होगा, जिनकी कीमत उसी अनुसार तय की जाएगी। फोन चार कलर शेड्स में मिलेगा- स्काई ब्लू, लाइट गोल्ड, क्लाउड व्हाइट और स्पेस ब्लैक।

    भारत में iPhone Air की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है। वहीं, 512GB वेरिएंट की कीमत 1,39,900 रुपये और 1TB वेरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपये रखी गई है। ये हैंडसेट 12 सितंबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। iPhone Air की डिलीवरी 19 सितंबर से शुरू होगी।

    iPhone Air के स्पेसिफिकेशन्स

    iPhone Air एक eSIM-ओनली हैंडसेट है जो iOS 26 पर चलता है। इसमें 6.5-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है जिसमें 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और ProMotion फीचर्स दिए गए हैं। इसका मतलब है कि iPhone 17 मॉडल्स की तरह iPhone Air भी यूज केस के हिसाब से 10-120Hz रिफ्रेश रेट पर चल सकता है।

    Apple का कहना है कि iPhone Air अब तक का सबसे पतला iPhone है जिसकी थिकनेस 5.6mm है। इसे 80 प्रतिशत रिसाइकल्ड टाइटेनियम मटेरियल से बनाया गया है। इसमें पहली बार सिरेमिक शील्ड 2 फ्रंट और बैक दोनों साइड पर दिया गया है। कंपनी के मुताबिक, इससे iPhone Air पहले से चार गुना ज्यादा क्रैक रेजिस्टेंट बन जाता है।

    iPhone Air को Pro मॉडल्स की तरह ही A19 Pro प्रोसेसर से पावर किया गया है, जिसमें छह-कोर CPU, छह-कोर GPU और 16-कोर न्यूरल ंजन शामिल है। इसमें सेकंड-जेनरेशन Dynamic Caching है, जो बेहतर मैथ रेट्स और यूनिफाइड इमेज कंप्रेशन देता है। फोन एपल इंटेलिजेंस फीचर्स को भी सपोर्ट करता है।

    इसके अलावा, इसमें Apple का नया N1 चिप दिया गया है, जो Wi-Fi 6, Bluetooth 6 और Thread को पावर करता है। साथ ही इसमें नया C1X मॉडेम है, जो iPhone 16e के C1 मॉडेम की तुलना में दोगुनी तेज नेटवर्किंग स्पीड और ज्यादा एफिशिएंसी देता है।

    फोटोग्राफी की बात करें तो iPhone Air में 48-मेगापिक्सल का Fusion मेन कैमरा दिया गया है, जो दूसरे हैंडसेट्स से लिया गया है। इसमें सेंसर-शिफ्ट OIS, f/1.6 अपर्चर और 2X टेलीफोटो कैपेबिलिटी है। फ्रंट में 18-मेगापिक्सल का Centre Stage कैमरा मिलता है, जैसा कि iPhone 17 मॉडल्स में है।

    Apple ने iPhone Air की बैटरी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन दावा है कि ये 'ऑल-डेट बैटरी लाइफ ऑफर करतचा है, जिसमें एक चार्ज पर 27 घंटे तक वीडियो प्लेबैक मिलेगा। हैंडसेट को सिर्फ 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: Apple का AirPods Pro 3 हुआ लॉन्च, मिलेगा कॉम्पैक्ट डिजाइन और लाइव ट्रांसलेशन फीचर