Apple का AirPods Pro 3 हुआ लॉन्च, मिलेगा कॉम्पैक्ट डिजाइन और लाइव ट्रांसलेशन फीचर
Apple ने अपने नए AirPods Pro 3 को iPhone 17 सीरीज के साथ लॉन्च किया है। ये ईयरबड्स अब हेल्थ सेंसर के साथ आते हैं जिनसे हार्ट रेट ट्रैकिंग भी की जा सकती है। इसमें नया कॉम्पैक्ट डिजाइन बेहतर फिट और नई चार्जिंग केस दी गई है। एपल ने इसमें Adaptive ANC लाइव ट्रांसलेशन और 8 घंटे तक की बैटरी जैसे फीचर्स जोड़े हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने मंगलवार को iPhone 17 सीरीज के साथ AirPods Pro 3 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन लॉन्च किए। हेडसेट हार्ट रेट सेंसर से लैस है। ईयरबड्स बेहतर फिट के लिए नए डिजाइन के साथ आते हैं और साथ ही इसमें नया चार्जिंग केस भी है। ये पहले से छोटा और स्लिम है लेकिन इसमें लैनयार्ड सपोर्ट बरकरार है। ये फिलहाल यूएस में प्री-ऑर्डर पर उपलब्ध है और इस महीने के अंत तक सेल में जाएगा। खास बात ये है कि कंपनी ने आज Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3 और Watch SE भी पेश किए।
AirPods Pro 3 की कीमत और उपलब्धता
AirPods Pro 3 की कीमत $249 (लगभग 22,000 रुपये) रखी गई है और ये 19 सितंबर से सेल में उपलब्ध होगा। ये व्हाइट कलर वेरिएंट में आएगा और फिलहाल प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
भारत में, AirPods Pro 3 की कीमत 25,900 रुपये रखी गई है। कंपनी का कहना है कि सभी फीचर्स को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को ईयरफोन्स को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वाले Apple डिवाइस के साथ पेयर करना होगा।
AirPods Pro 3 के स्पेसिफिकेशन्स
Apple के AirPods Pro 3 ईयरफोन में हेल्थ सेंसर दिए गए हैं जो हार्ट रेट ट्रैकिंग के लिए काम करेंगे, जिससे यूजर अपने वर्कआउट की इंटेंसिटी और ओवरऑल हेल्थ मॉनिटर कर सकेगा।
AirPods Pro 3 में अडाप्टिव ANC और ट्रांसपेरेंसी मोड सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें Apple Intelligence के साथ लाइव ट्रांसलेशन फीचर भी है, जो बातचीत के दौरान रियल-टाइम लैंग्वेज ट्रांसलेशन उपलब्ध कराता है।
AirPods Pro 3 में नया एर्गोनॉमिक डिजाइन है, जिससे ये अलग-अलग कानों के शेप और साइज में और भी ज्यादा सिक्योर और कम्फर्टेबल फिट देता है। इसमें फोम-फिटेड ईयर टिप्स के पांच अलग-अलग साइज मिलते हैं। हर ईयरबड को IP57 रेटिंग मिली है जो डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस ऑफर करती है। इसमें छोटा और पतला चार्जिंग केस है, जिसमें स्टेटस लाइट को फिर से डिजाइन किया गया है ताकि चार्जिंग प्रोग्रेस, पियरिंग स्टेटस और बैटरी लेवल को आसानी से चेक किया जा सके।
कंपनी का दावा है कि हर AirPods Pro 3 ईयरबड एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे तक का प्लेबैक देता है। वहीं ट्रांसपेरेंसी मोड और Hearing Aid के साथ यह एक चार्ज पर 10 घंटे तक चल सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।