Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo A5 और Poco F1 की कीमत में हुई 1000 रुपये की कटौती, जानें नई कीमत

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Mon, 10 Dec 2018 05:51 PM (IST)

    Oppo A5 और Poco F1 को अब कम कीमत में खरीदा जा सकता है, पढ़ें

    Oppo A5 और Poco F1 की कीमत में हुई 1000 रुपये की कटौती, जानें नई कीमत

    ई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo और Xiaomi ने अपन हैंडसेट्स की कीमत को कम किया है। Oppo A5 की कीमत को 1,000 रुपये कम किया गया है। यह कंपनी का बजट स्मार्टफोन है। मार्केट में इसकी टक्कर Xiaomi Redmi Note 6 Pro और Honor 8X से हो रही है। वहीं, Xiaomi ने अपने सब-ब्रांड के स्मार्टफोन Poco F1 की कीमत में हुई कटौती की जानकारी दी है। इस फोन की कीमत को भी  1,000 रुपये कम किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo A5 में हुई कटौती:

    मुंबई के मशहूर रिटलेर महेश टेलिकॉम ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी है। इस फोन में 1,000 रुपये को कटौती के बाद 13,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि इस फोन को 14,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह फोन एंड्रॉइड ऑरियो 8.0 पर काम करता है। साथ ही यह ऑक्ट-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके फीचर्स की ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

    Poco F1 की कीमत में हुई कटौती:

    इस फोन की कीमत भी 1,000 रुपये कम की गई है। इस फोन के चारों वेरिएंट्स को अब कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। यह फोन Mi.com, फ्लिपकार्ट और Mi Home store पर उपलब्ध है। इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये में, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 22,999 रुपये में और 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 27,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा इस फोन के Armoured Edition (8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट) को 28,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

    इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 2.8 गीगाहर्टज 10nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में एड्रेनो 630 लेटेस्ट जीपीयू दिया गया है। साथ ही 4G+ नेटवर्क का सपोर्ट भी दिया गया है। फोन में पावरफुल 4000 एमएच की बैटरी दी गई है। इसमें आप 6 घंटे तक लगातार गेम खेल सकते हैं। इसके अलावा 30 घंटे 45 मिनट का कॉलिंग टाइम मौजूद है।

    यह भी पढ़ें:

    ये हैं YouTube पर 2018 की टॉप ट्रेंडिंग वीडियोज, देखें

    Nokia 7.1 बनाम Nokia 6.1 Plus: जानें आपके लिए कौन है ज्यादा बेहतर

    जानें कैसे करता है DigiLocker ऐप काम, पढ़ें पूरा प्रोसेस