Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OPPO A3s ड्यूल रियर कैमरा के साथ भारत में होगा लॉन्च, इस स्मार्टफोन्स से होगा कड़ी मुकाबला

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 10 Jul 2018 03:36 PM (IST)

    अगर आप बजट कीमत में बेहतर फीचर्स से लैस स्मार्टफोन्स खरीदना चाहते हैं तो इन विकल्पों पर डालें एक नजर

    Hero Image
    OPPO A3s ड्यूल रियर कैमरा के साथ भारत में होगा लॉन्च, इस स्मार्टफोन्स से होगा कड़ी मुकाबला

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने कुछ समय पहले चीन में बजट हैंडसेट A3 लॉन्च किया था। खबरों की मानें तो कंपनी इसके दूसरे बजट स्मार्टफोन OPPO A3s पर काम कर रही है। यह पहले से बेहतर फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी जल्द ही यह फोन भारत में लॉन्च कर सकती है। इस फोन को दो कलर रेड और डार्क पर्पल वेरिएंट में उपलब्ध कराया जा सकता है। इसकी कीमत 10,990 से शुरू होने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होगा OPPO A3s में खास:

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में 6.2 इंच सुपर फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1520 x 720 होगा। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 होगा। यह फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। साथ ही इसे दो वैरिएंट 2 जीबी रैम + 16 जीबी मैमोरी और 3 जीबी रैम और 32 जीबी मेमोरी के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। इसके सिक्योरिटी फीचर्स के बारे में फिलहाल कुछ नहीं बताया गया है।

    यह फोन ColorOS 5.1 आधारित एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4230 एमएएच की बैटरी दी गई होगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी समेत 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मौजूद होंगे।

    कीमत के आधार पर इस स्मार्टफोन का मुकाबला निम्न हैंडसेट्स से हो सकता है।

    Xiaomi Redmi Note 4:

    फीचर्स: शाओमी रेड्मी नोट 4 स्मार्टफोन 3 वेरिएंट में भारत में उपलब्ध है। यह फोन 2 जीबी रैम, 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम में उपलब्ध है। इनकी कीमत 9,999 रुपये से लेकर 12,999 रुपये तक है। फोन में 5.5 इंच डिस्प्ले मौजूद है। इसके अलावा यह फोन एंड्रायड 6.0 पर काम करता है। इसमें स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा कोर 2.0GHz प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 32 जीबी/ 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोन में 13 MP रियर और 5 MP सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। इसके अलावा फोन में 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    Lenovo K6 Power:

    फीचर्स: इसमें 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है। इस फोन में 4000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। कंपनी 48 घंटे का टॉकटाइम और 649 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा कर रही है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 435 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 GB/4 GB रैम से लैस है। इसमें 32 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फ्लिपकार्ट पर यह 9,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें:

    दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री भारत के लिए इस तरह होगी फायदेमंद, जानें 6 बड़ी बातें

    OnePlus 6 स्मार्टफोन पर मिल रहा 2000 रुपये का डिस्काउंट, इस तरह उठाएं ऑफर का फायदा

    शाओमी एनिवर्सरी सेल आज: मात्र 4 रुपये में खरीदें Redmi Note 5 Pro और Y2 समेत