Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला OPPO का बजट फोन जल्द होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Tue, 05 Sep 2023 02:07 PM (IST)

    OPPO A38 India Launch स्मार्टफोन कंपनी की यूएई वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। स्मार्टफोन HD+ डिस्प्ले के साथ आता है और यह मीडियाटेक चिपसेट से लैस है। इस फोन को BIS (भारतीय मानक ब्यूरो) से प्रमाणन मिल चुका है। स्मार्टफोन को इंडिया में दो कलर ऑप्शन-ब्लैक और गोल्ड में लांच होने की उम्मीद है। कंपनी इसे बेहद सस्ते दाम में पेश कर सकती है।

    Hero Image
    स्मार्टफोन कंपनी की यूएई वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो इंडियन मार्केट में कई दमदार स्मार्टफोन को पेश करती रहती है। अगर आप एक बजट स्मार्टफोन खरीदने का प्लान का रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। ओप्पो ने इंडियन मार्केट में अपना नया फोन ओप्पो A38 बहुत जल्द पेश कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह स्मार्टफोन कंपनी की यूएई वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। स्मार्टफोन HD+ डिस्प्ले के साथ आता है और यह मीडियाटेक चिपसेट से लैस है। इस फोन को BIS (भारतीय मानक ब्यूरो) से प्रमाणन मिल चुका है। स्मार्टफोन को इंडिया में दो कलर ऑप्शन-ब्लैक और गोल्ड में लांच होने की उम्मीद है। कंपनी इसे बेहद सस्ते दाम में पेश कर सकती है।

    OPPO A38 की स्पेसिफिकेशन

    • ओप्पो A38 स्मार्टफोन में 6.56-इंच HD+ LCD स्क्रीन देखने को मिलेगी।
    • डिस्प्ले स्मूथ 90Hz रिफ्रेश रेट और 720 निट्स तक पीक ब्राइटनेस से लैस होगी।
    • स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर से लैस होगा।
    • फोन 4GB LPDDR4X रैम और 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज से लैस होगा।
    • यह स्मार्टफोन Android 13 पर रन करेगा और डुअल सिम कार्ड सपोर्ट के साथ आएगा।

    OPPO A38 का कैमरा और फीचर्स

    स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा, 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा और LED फ्लैश है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 5MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। वहीं कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन 5G SA/NSA और डुअल 4G VoLTE को सपोर्ट करता है।

    यह भी पढ़ें: OPPO Logo में हुआ बड़ा बदलाव, अब नए अवतार में आएगा नजर

    फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के लिए वाई-फाई 802.11 एसी सपोर्ट भी है। इसके रियर पैनल में भी चमकदार डिज़ाइन होगा और डिवाइस का आयाम 163.74 x 75.03 x 8.16 मिमी होगा। इसका वजन महज 190 ग्राम होगा। स्मार्टफोन के दो कलर ऑप्शन- ग्लोइंग गोल्ड और ग्लोइंग ब्लैक में एंट्री करेगा।