Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OPPO Logo में हुआ बड़ा बदलाव, अब नए अवतार में आएगा नजर

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Thu, 03 Aug 2023 02:37 PM (IST)

    OPPO New Logo ओप्पो ने अपनी ब्रांड इमेज में एक बड़ा बदलाव किया है। कंपनी के साथ लंबे समय से जुड़े पॉपुलर ग्रीन रंग की बैकग्राउंड को ब्लैक बैकग्राउंड से बदल दिया गया है। ओप्पो की आधिकारिक वेबसाइट अपडेटेड ब्लैक बैकग्राउंड लोगो को डिस्प्ले करती है जबकि ओप्पो के ऑफिशियल मॉल ने हरे बैकग्राउंड लोगो को एक्सचेंज नहीं किया है।

    Hero Image
    Oppo silently decided to ditch its iconic green logo color and will start using black accents from now on

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अग्रणी स्मार्टफोन निर्माताओं में से एक, Oppo ने अपनी ब्रांड इमेज में एक बड़ा बदलाव किया है। कंपनी के साथ लंबे समय से जुड़े पॉपुलर ग्रीन रंग की बैकग्राउंड को ब्लैक बैकग्राउंड से बदल दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन में ऑनलाइन यूजर्स ने वीबो पर प्रोफाइल इमेज में बदलावों को देखा है। अब कंपनी ने अपने भारतीय सोशल मीडिया अकाउंट को नए लोगो के साथ अपडेट किया है। कई यूजर्स ने ग्रीन कलर को ब्लैक में बदलने पर कंपनी से सवाल पूछा है कि कंपनी ने ऐसा क्यों किया है। इसके जवाब में कंपनी ने अपना जवाब भी दिया है। आइए आपको पूरी खबर डिटेल से बताते हैं।

    ग्रीन कलर से अब ब्लैक में बदला Oppo Logo

    OPPO की आधिकारिक वेबसाइट अपडेटेड ब्लैक बैकग्राउंड लोगो को डिस्प्ले करती है, जबकि ओप्पो के ऑफिशियल मॉल ने हरे बैकग्राउंड लोगो को एक्सचेंज नहीं किया है। बहरहाल, ओप्पो के ऑफलाइन स्टोर्स में पहले से ही नया लोगो देखा गया है, जिससे यूजर्स के बीच उत्सुकता और उत्साह बढ़ गया है।

    सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर, काले बैकग्राउंड वाले लोगो में बदलाव पहले ही हो चुका है। बयान में यह भी कहा गया है कि भविष्य में लोगो में धीरे-धीरे रंगों का इस्तेमाल कम हो जाएगा और यह मोनोक्रोम रूप में दिखाई देगा। आने वाले दिनों में, यूजर्स ओप्पो से और अधिक अपडेट और घोषणाओं की उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि कंपनी अपने विभिन्न प्लेटफार्मों और स्टोरों पर नई ब्रांड इमेज पेश कर रहे हैं।

    ओप्पो ने ऐसी की थी मोबाइल मार्केट में एंट्री

    ओप्पो कंपनी की स्थापना 2004 में हुई थी और उसी वर्ष इसने यूरोप और संयुक्त राज्य अमेरिका में अपने डीवीडी प्रोडक्ट लॉन्च किए। 2008 में, ओप्पो ने अपना पहला मोबाइल फोन - ओप्पो ए103 "स्माइली फेस" लॉन्च किया और आधिकारिक तौर पर मोबाइल फोन मार्केट में प्रवेश किया।

    जब टीम ने बीबीके कंपनी छोड़ी और नए पूरी तरह से स्वतंत्र ब्रांड - ओप्पो की स्थापना की, तो वे बेहतरीन प्रोडक्ट बनाने के विश्वास पर कायम रहे। कड़ी प्रतिस्पर्धा वाले बाजार में, ओप्पो धीरे-धीरे दुनिया के टॉप-5 मोबाइल फोन ब्रांडों में से एक बन गया और IoT प्रोडक्ट में उभरा।