Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GPT-4o mini: OpenAI ने लॉन्च किया किफायती AI मॉडल, जानिए पुराने मॉडल से कैसे होगा बेहतर

    Updated: Fri, 19 Jul 2024 10:53 AM (IST)

    OpenAI ने अपने यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए GPT-4o mini को लॉन्च क्या है। यह कंपनी का किफायती और सस्टेनेबल मॉडल है। चैटजीपीटी निर्माता ने गुरुवार को कहा कि वह एक लागत-कुशल छोटा एआई मॉडल ला रहा है जिसका उद्देश्य अपनी तकनीक को अधिक किफायती और कम ऊर्जा-गहन बनाना है। इससे स्टार्टअप कस्टमर्स को काफी मदद मिल सकती है।

    Hero Image
    GPT 4o mini हुआ लॉन्च, OpenAI का सबसे किफायती मॉडल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बीते कुछ सालों में AI ने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना दबदबा बना लिया है। इसमें OpenAI का बहुत बड़ा योगदान है, जिसने ChatGPT के साथ AI को एक नई दिशा दी है। अब एआई जगत में अपनी तकनीक को और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में OpenAI ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते गुरुवार यानी 18 जुलाई को OpenAI ने GPT-4o मिनी को लॉन्च किया, जो एक किफायती और पावर एफिशिएंट छोटा AI मॉडल है। इस नए मॉडल को लाने के पीछे कंपनी का उद्देश्य है कि नए और स्टार्टअप कस्टमर्स को सस्ता विकल्प मिल सकें। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    डेवलपर्स के लिए किफायती ऑप्शन

    • बढ़ते प्रतिस्पर्धी AI बाजार में, OpenAI रणनीतिक रूप से अपनी तकनीक को डेवलपर्स के लिए अधिक सुलभ बना रहा है।
    • OpenAI अपने मॉडल पर आधारित एप्लिकेशन के क्रिएशन के लिए लागत और विकास समय को कम करने को प्राथमिकता दे रहा है।
    • इससे मेटा और Google जैसे बड़े दिग्गज से बराबरी करने में आसानी होगी और कंपनी यूजर को बेहतर एक्सपीरियंस दे पाएगी।

    यह भी पढ़ें - ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट; फॉलो करें ये तरीका आसानी से हो जाएगा काम

    GPT-4o Mini की खास बातें

    • GPT-4o मिनी की कीमत पुराने मॉडल यानी GPT-3.5 टर्बो के एक अंश से कम है।
    • यह 60% से अधिक की लागत में कमी लाता है, इसमें 15 सेंट प्रति मिलियन इनपुट टोकन और 60 सेंट प्रति मिलियन आउटपुट टोकन की लागत है।
    • कम लागत के बावजूद, GPT-4o मिनी यूजर चैट प्रेफरेंस को समझने के मामले में GPT-4 से आगे है।
    • इसने मैसिव मल्टीटास्क लैंग्वेज अंडरस्टैंडिंग (MMLU) बेंचमार्क पर 82% का प्रभावशाली स्कोर हासिल किया है।
    • GPT-4o मिनी इस बेंचमार्क पर Google के जेमिनी फ्लैश (77.9%) और एंथ्रोपिक के क्लाउड हाइकू (73.8%) जैसे प्रतिस्पर्धियों से बेहतर प्रदर्शन करता है।

    मल्टीमॉडल सपोर्ट के साथ फ्यूचर-प्रूफिंग

    • GPT-4o मिनी जैसे स्मॉल लैंग्वेज मॉडल को ऑपरेट करने के लिए कम कम्प्यूटेशनल पावर की जरूरत होती है।
    • इसका मतलब है कम ऊर्जा खपत और बेहतर समाधान के साथ यह कंपनियों के लिए एक खास विकल्प है, जो अपने वर्कफ़्लो में जनरेटिव AI को इंटीग्रेट कर सकता है।
    • OpenAI API के भीतर टेक्स्ट और विजन फंक्शनालिटी का सपोर्ट करते हुए भविष्य में टेक्स्ट, इमेज, वीडियो और ऑडियो इनपुट और आउटपुट को शामिल करने के लिए विस्तार का वादा करता है।
    • गुरुवार से, ChatGPT के फ्री, प्लस और टीम प्लान के यूजर्स GPT-3.5 टर्बो की जगह GPT-4o मिनी का एक्सेस पा सकते हैं।
    • यह अपग्रेड यूजर को बेहतर क्षमताओं के साथ लेटेस्ट तकनीक पर काम करने का मौका देता है।
    • वहीं एंटरप्राइज यूजर्स अगले सप्ताह से GPT-4o मिनी का एक्सेस हासिल कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Skyline Phone Launch :12GB रैम और 108MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ HMD नया फोन, कमाल के हैं फीचर्स