Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skyline Phone Launch :12GB रैम और 108MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ HMD नया फोन, कमाल के हैं फीचर्स

    Updated: Fri, 19 Jul 2024 08:40 AM (IST)

    जानी मानी कंपनी HMD ने HMD Skyline अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस में आपको लूमिया 920 जैसा डिजाइन मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.55-इंच की स्क्रीन 108MP का मैन कैमरा और 4600mAh की बैटरी दी है। यहां हम आपको इस फोन से जुड़ी सभी जरूरी बातों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

    Hero Image
    HMD ने पेश किया नया डिवाइस, क्लासिक लूमिया 920 की दिलाएगा याद

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली फिनिश कंपनी HMD ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन HMD Skyline लॉन्च किया है। यह डिवाइस आपको क्लासिक लूमिया 920 की याद दिलाने वाली है, क्योंकि इसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस बहुत हद तक समान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 4,600mAh की बैटरी, 144Hz रिफ्रेश रेट, 6.55-इंच की स्क्रीन, 108MP का मैन कैमरा और 12GB रैम की सुविधा मिलती है। आइये इस डिवाइस के बाकी खास फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    HMD Skyline की कीमत

    • HMD स्काईलाइन को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 8GB + 128GB मॉडल की कीमत EUR 399 यानी लगभग 36,000 रुपये से शुरू होती है।
    • वहीं इसके 12GB + 256GB वर्जन की कीमत EUR 499 यानी लगभग 45,000 रुपये रखी गई है।
    • इस डिवाइस को दो कलर ऑप्शन नियॉन पिंक और ट्विस्टेड ब्लैक कलरवे में पेश किया गया है।
    • HMD स्काईलाइन के साथ मरम्मत की क्षमता को प्राथमिकता देता है।
    • यह 'जनरेशन 2 रिपेयरेबिलिटी' डिजाइन यूजर को iFixit की सेल्फ-रिपेयर किट का उपयोग करके आसानी से स्क्रीन को बदलने की अनुमति देता है, जिससे फ़ोन की उम्र बढ़ जाती है और ई-कचरा कम हो जाता है।

    यह भी पढ़ें - ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट; फॉलो करें ये तरीका आसानी से हो जाएगा काम

    HMD Skyline के स्पेसिफिकेशंस

    डिस्प्ले- स्काईलाइन में 6.55-इंच का pOLED डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 1000nits तक की पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी है।

    प्रोसेसर- HMD स्काईलाइन में स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट मिलता है, जिसे सुचारू मल्टीटास्किंग के लिए 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

    कैमरा सेटअप- इस डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसे 108MP का मुख्य सेंसर, 13MP का अल्ट्रावाइड और 50MP का अतिरिक्त लेंस के साथ जोड़ा गया है।

    फ्रंट कैमरा- सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए भी इस डिवाइस में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

    बैटरी- इस डिवाइस में 4,600mAh की बैटरी है, जो 33W वायर्ड चार्जिंग और 15W मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

    यह भी पढ़ें- Honor 200 series: 100W फास्ट चार्जिंग और 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ ऑनर के नए फोन, मिलते हैं कई शानदार फीचर