Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ChatGPT के सीईओ Sam Altman ने आखिर ऐसा क्या किया कि नाराज हो गई एवेंजर्स एक्ट्रेस Scarlett Johansson?

    Updated: Tue, 21 May 2024 04:20 PM (IST)

    OpenAI ने कुछ दिनों पहले ChatGPT-4o लॉन्च किया था। इस एआई मॉडल में वॉइस असिस्टेंट के लिए पांच कैरेक्टर Juniper Ember Cove Breeze और Sky जोड़े गए थे। इनमें से Sky की आवाज को लेकर हॉलीवुड एक्ट्रेस Scarlett Johansson ने दावा किया है इस मॉडल की आवाज उनसे मिलती जुलती है। इस विवाद के बाद फिलहाल ओपनएआई ने Sky मॉडल को कुछ दिनों के लिए ऑफलाइन कर दिया है।

    Hero Image
    चैटजीपीटी के Sky कैरेक्टर की आवाज स्कारलेट से मिलती है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI अपने AI मॉडल के वॉइस असिस्टेंट Sky की आवाज हटाने का फैसला किया है। मार्वल स्टूडियोज की एवेंजर्स सीरीज की फिल्मों में ब्लैक विडो का किरदार निभाने वाली अदाकारा Scarlett Johansson ने दावा किया था कि चैटजीपीटी के Sky कैरेक्टर की आवाज उनसे मिलती जुलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्ट्रेस का कहना था कि यह आवाज उनकी फिल्म Her के किरदार से मिलती है। यह फिल्म आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित है, जिसमें लीड रोल Joaquin Phoenix ने निभाया है। इस फिल्म में स्कारलेट AI वॉइस असिस्टेंट हैं। AI के जवाब और समझदारी से प्रभावित होकर जोकिन उससे प्यार करने लगते हैं।

    कैसे शुरू हुआ विवाद? 

    AI मॉडल की आवाज वाला यह विवाद ChatGPT-4o के लॉन्च से शुरू हुआ। ओपनएआई का यह मॉडल AI वॉइस फीचर के साथ आता है। इस मॉडल में  sson से मिलती है।

    विवाद सामने आने के बाद ओपनएआई की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि चैटजीपीटी की आवाज के चयन को लेकर हमें कुछ सवालों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में हमने तय किया है कि कुछ दिनों तक Sky को रोक रहे हैं।

    यह सच में Scarlett Johansson की आवाज है?

    • OpenAI का कहना है कि ChatGPT-4o में इस्तेमाल की गई सभी आवाज प्रोफेशनल वॉइस आर्टिस्ट की हैं। इनमें Juniper, Ember, Cove, Breeze, और Sky पांच कैरेक्टर हैं।
    • कंपनी ने बताया कि चैटजीपीटी की आवाज के लिए 400 रिक्वेस्ट मिले थे, जिनमें से उन्होंने 5 को फाइनल किया था। हालांकि, कंपनी ने प्राइवेसी का हवाला देकर इन आर्टिस्ट के नाम उजागर करने से मना कर दिया है।
    • एक्ट्रेस Scarlett Johansson का कहना है कि ओपनएआई के सीईओ सैम अल्टमैन कुछ महीने पहले उनकी आवाज के लिए मिले थे। लेकिन, तब उन्होंने निजी कारणों से मना कर दिया था।
    • ओपनएआई ने हाल के दिनों में जब अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च किए तो ChatGPT-4o के Sky कैरेक्टर की आवाज Scarlett Johansson से मिलती जुलती है, जो उन्होंने Her मूवी में दी थी।

    यह भी पढ़ें: OpenAI CEO Sam Altman हुए शर्मिंदा, इस गलती की मांग रहे माफी

    डीपफेक और एआई ने लोगों खासकर आर्टिस्ट और एक्टर्स के काम और उनकी पहचान के लिए खतरे बढ़ा दिए हैं। इससे पहले जनवरी में सिंगर टेलर स्विफ्ट की डीपफेक इमेज वायरल हो गई थी, जिसके बाद एआई और डीपफेक के खतरों पर लोगों का ध्यान गया। भारत में भी लोकसभा चुनावों के दौरान कई सेलेब्रिटीज के डीपफेक वीडियो वायरल हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: स्पैम कॉलर्स की छुट्टी कर देगा सरकार का मास्टर प्लान, फोन के डिस्प्ले पर नजर आने लगेगा अब कॉलर का नाम