OpenAI का GPT-5 नया AI मॉडल जल्द होगा लॉन्च, जानें क्या होगा खास
ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI जल्द अपना नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल GPT-5 लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह अपडेटेड एआई मॉडल अगस्त की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। GPT-5 एक फ्लैगशिप मॉडल होगा जो अलग अलग एआई मॉडल को इंटीग्रेट करके बनाया गया है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल का नेक्स्ट जनरेशन लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अगले महीने अपना अपडेटेड एआई मॉडल GPT-5 को रिलीज करेगा। The Verge ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ओपनएआई का नया और लेटेस्ट एआई मॉडल अगस्त महीने की शुरुआत में एंट्री कर सकता है।
क्या है ओपनएआई का GPT-5?
OpenAI के अपकमिंग एआई मॉडल GPT-5 को लेकर बताया जा रहा है कि यह कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो जीपीटी-5 सिर्फ सिंगल एआई मॉडल नहीं होगा, बल्कि यह अलग-अलग एआई मॉडल को इंटीग्रेट करके डेवलप किया गया है।
इस अपकमिंग जीपीटी मॉडल को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें OpenAI का मौजूदा o3 मॉडल भी शामिल होगा। GPT-5 के साथ कंपनी की प्लानिंग है कि यह ज्यादा स्मार्ट, टूल-अवेयर और टास्क फ्लेक्सिबल सिस्टम तैयार करना है।
GPT-5 क्यों है खास?
GPT-5 को लेकर सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो इसे ओपनएआई ने अलग तरीके से डिजाइन किया है। इसे अलग तरीके से डिजाइन करने का मकसद है कि यह मॉडल अलग-अलग टास्क को बेहतर तरीके हैंडल करें।
इस मॉडल को OpenAI ने अपनी दो अलग-अलग सीरीज - o-series और GPT-series को इंटीग्रेट करके सिंगल पावरफुल मॉडल बनाने की कोशिश की है। इस मॉडल के जरिए कंपनी अपने यूजर्स को ऐसा एआई टूल देने की प्लानिंग कर रही है, जटिल से जटिल सवालों का जवाब दे और एक साथ कई टास्क हैंडल कर पाए।
GPT-5 कब लॉन्च होगा?
GPT-5 के लॉन्च के बारे में फिलहाल ओपनएआई ने कुछ भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। हालांकि, रिपोर्ट्स में दावा किया जा है कि यह अगस्त महीने की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- YouTube Shorts में आए मजेदार AI फीचर्स, क्रिएटर्स अब फोटो से बना सकेंगे वीडियो
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।