Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    YouTube Shorts में आए मजेदार AI फीचर्स, क्रिएटर्स अब फोटो से बना सकेंगे वीडियो

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 03:58 PM (IST)

    YouTube Shorts अब और भी आसान और मजेदार हो गया है। कंपनी ने फोटो-टू-वीडियो और जनरेटिव इफेक्ट्स जैसे AI बेस्ड नए टूल्स लॉन्च किए हैं जिससे क्रिएटर्स सिर्फ एक फोटो या सेल्फी से वीडियो बना सकते हैं। ये फीचर्स फिलहाल कुछ देशों में रोलआउट हो रहे हैं लेकिन जल्द ही दुनियाभर के क्रिएटर्स इसका फायदा ले सकेंगे।

    Hero Image
    YouTube Shorts में अब आए मजेदार AI फीचर्स।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। YouTube ने बुधवार को Shorts के लिए कुछ नए क्रिएशन टूल्स अनाउंस किए हैं ताकि कंटेंट बनाना और भी आसान और इंटरैक्टिव हो सके। इसमें एक नया फोटो-टू-वीडियो टूल शामिल है, जिससे क्रिएटर्स अपनी गैलरी से फोटो लेकर उसे वीडियो में बदल सकते हैं। अब क्रिएटर्स अपने स्टिल फोटो में मूवमेंट और एनिमेशन जोड़ सकते हैं और वो भी फ्री में। इसके अलावा, AI बेस्ड जनरेटिव इफेक्ट्स के जरिए अब डूडल को इमेज और सेल्फी को वीडियो में बदला जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shorts में आए नए फीचर्स

    YouTube के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, ये नया फोटो-टू-वीडियो टूल Google के Veo 2 वीडियो जनरेशन मॉडल से चलता है। इससे क्रिएटर्स लैंडस्केप फोटो में मूवमेंट ला सकते हैं, ग्रुप फोटो को एनिमेट कर सकते हैं और सिंपल पिक्चर्स को वीडियो में बदल सकते हैं।

    ये फीचर फिलहाल ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड और अमेरिका में क्रिएटर्स के लिए फ्री में उपलब्ध है। फोटो को वीडियो में बदलने के लिए आपको अपनी गैलरी से एक फोटो चुननी है, फिर कोई क्रिएटिव सजेशन सेलेक्ट करना है और 'Create Video' ऑप्शन पर टैप करना है।

    कंपनी ने ये भी बताया है कि आने वाले महीनों में Veo 3 मॉडल का इंटीग्रेशन भी शुरू होगा, जिससे और भी एडवांस वीडियो जनरेशन संभव होगा।

    इसके अलावा, YouTube ने नए जनरेटिव इफेक्ट्स भी लॉन्च किए हैं। इसमें आप सिंपल डूडल को इमेज में बदल सकते हैं और अपनी सेल्फी को एफेक्ट्स के साथ वीडियो क्लिप में कन्वर्ट कर सकते हैं। ये ऑप्शन Shorts कैमरा में दिखने वाले sparkles आइकन के ज़रिए एक्सेस किया जा सकता है।

    ये इफेक्ट्स भी उन्हीं देशों में उपलब्ध हैं जहां फोटो-टू-वीडियो फीचर जारी किया गया है। Google का कहना है कि जल्द ही ये फीचर दुनियाभर के ज्यादा क्रिएटर्स को मिलेंगे। फिलहाल ये सभी जनरेटिव इफेक्ट्स Veo 2 मॉडल पर बेस्ड हैं लेकिन आने वाले समय में इसमें Veo 3 का सपोर्ट भी जोड़ा जाएगा।

    YouTube ने इन सभी AI टूल्स के लिए एक नया 'AI Playground' भी शुरू किया है। यहां क्रिएटर्स को लेटेस्ट जनरेटिव AI बेस्ड टूल्स मिलेंगे, जिनमें कई रेडीमेड टेम्पलेट्स और प्री-फिल्ड प्रॉम्प्ट्स दिए गए हैं। इससे यूजर्स बहुत जल्दी और आसानी से Shorts बना सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Jio का सबसे सस्ता 365 दिन वाला प्लान: सिर्फ 276 रुपये मंथली खर्च पर डेली 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग