OpenAI के CEO का AI हार्डवेयर को लेकर बड़ा यू-टर्न, अब कहा- मौजूदा कम्प्यूटर्स नहीं है लायक
OpenAI के CEO Sam Altman ने कहा कि मौजूदा कंप्यूटर्स AI के लिए नहीं बने हैं। उनका मानना है कि जैसे-जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का प्रचलन बढ़ेगा यूजर्स को नए डिवाइस की जरूरत होगी। आपको बता दें कि Jony Ive के साथ मिलकर वे पॉकेट-साइज स्क्रीन-फ्री AI डिवाइस बना रहे हैं जो 2026 में लॉन्च होगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OpenAI के CEO Sam Altman ने AI हार्डवेयर जरूरतों पर अपनी राय को ड्रामेटिक तरीके से बदल दिया है। अब वे दावा करते हैं कि 'मौजूदा कंप्यूटर्स AI के बिना दुनिया के लिए डिजाइन किए गए थे' और सजेस्ट कर रहे हैं कि जैसे-जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का प्रचलन बढ़ेगा, यूजर्स को नए डिवाइस की जरूरत होगी। ये उनकी पिछली राय से बड़ा बदलाव है, जिसमें उन्होंने कहा था कि AI क्रांति को नए हार्डवेयर की जरूरत नहीं होगी।
अपने भाई जैक ऑल्टमैन के पॉडकास्ट पर बोलते हुए, सैम ने कहा कि कंप्यूटर्स, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर 'AI के बिना दुनिया के लिए डिजाइन किए गए थे,' यहां वे संकेत दे रहे हैं कि AI-ड्रिवन दुनिया में यूजर्स की जरूरतें तेजी से बदल रही हैं। वे ऐसे सिस्टम्स की कल्पना करते हैं जो 'अपने एनवायरमेंट को लेकर ज्यादा अवेयर' हों और 'आपके जीवन में ज्यादा मतलब' रखें, जो ट्रेडिशनल टाइपिंग और स्क्रीन-बेस्ड इंटरैक्शन्स से आगे जाएं।
Altman का हार्डवेयर ऑप्टिमिजम से रियलिटी चेक
ये बदलाव Altman की पिछले साल की उस आत्मविश्वास भरी बात के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि AI प्रोग्रेस के लिए नए हार्डवेयर की जरूरत नहीं होगी, और अगर जरूरत पड़ी तो यूज़र्स नए डिवाइस से 'खुश' होंगे। हालांकि, हालिया सबूत बताते हैं कि मौजूदा सिस्टम्स नेक्स्ट जनरेशन AI डिमांड्स के साथ स्ट्रगल कर सकते हैं, जैसा कि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी आर्टिफिशयल जनरल इंटेलिजेंस अचीव करने के लिए आज की हार्डवेयर सीमाओं का संकेत दिया था।
Altman ने खुलासा किया कि OpenAI नए इंटरैक्शन पैराडाइम्स की खोज कर रहा है और 'कुछ आइडियाज पर काम कर रहा है जिनके बारे में वे एक्साइटेड हैं,' हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि यूजर्स को कॉम्प्रिहेंसिव लाइफ कॉन्टेक्स्ट और फैसला लेने के अधिकार के साथ AI सिस्टम्स पर भरोसा करने के लिए एक एडजस्टमेंट पीरियड की जरूरत होगी।
Jony Ive वाला कनेक्शन
ये हार्डवेयर वाला मुद्दा Apple के पूर्व चीफ डिजाइन ऑफिसर Jony Ive के OpenAI में डिजाइन को लीड करने के लिए शामिल होने के साथ मेल खाता है। इस साझेदारी ने एक रिवॉल्यूशनरी AI डिवाइस की अटकलों को जन्म दिया है, जो iPhone के इंपैक्ट को टक्कर दे सकता है। खासकर OpenAI के Ive की AI डिवाइस स्टार्टअप io को 6.5 बिलियन डॉलर में खरीदने के बाद।
नई डिटेल्स बताती हैं कि उनका पहला डिवाइस पॉकेट-साइज, स्क्रीन-फ्री और कॉन्टेक्स्टली अवेयर होगा, जिसे लैपटॉप और स्मार्टफोन के साथ 'थर्ड कोर डिवाइस' के रूप में डिजाइन किया गया है। Altman का अनुमान है कि ये 2026 के अंत तक शिप होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।