Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghibli की पॉपुलैरिटी के बाद OpenAI के CEO की 'रिक्वेस्ट', X पर लिखा कुछ ऐसा

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 02:22 PM (IST)

    OpenAI ने हाल ही में अपने ChatGPT में एक बहुत ही कमाल के इमेज जेनरेशन टूल को ऐड किया था जिसकी मदद से आज लाखों लोग Ghibli स्टाइल तस्वीरें बनाकर इंटरनेट पर दनादन शेयर कर रहे हैं। हालांकि इस फीचर की इतनी ज्यादा डिमांड की वजह से कंपनी को इससे थोड़ा दबाव भी झेलना पड़ रहा है। कंपनी के सीईओ ने खुद एक पोस्ट में इसके संकेत दिए हैं।

    Hero Image
    Ghibli की पॉपुलैरिटी के बाद OpenAI के CEO की 'रिक्वेस्ट'

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर Ghibli Style तस्वीरें काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही हैं। लाखों लोग सोशल मीडिया पर अपनी Ghibli Style तस्वीरें ChatGPT से बनाकर शेयर कर रहे हैं। हालांकि कुछ यूजर्स एलन मस्क के Grok AI चैटबॉट का इस्तेमाल करके भी ऐसी तस्वीर बना रहे हैं लेकिन ChatGPT इस मामले में कुछ ज्यादा बेहतर रिजल्ट देता दिखाई दे रहा है। इसकी वजह से ही लोग OpenAI के चैटबॉट का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं जिसके कारण अब ChatGPT की कुछ मुश्किलें बढ़ गई हैं। Ghibli Style तस्वीरें इतनी ज्यादा पॉपुलर होने की वजह से हजारों यूजर्स एक साथ ChatGPT का इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे चैटबॉट पर काफी ज्यादा दबाव पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमेज जनरेशन फीचर की हैवी डिमांड

    हाल ही में कंपनी के सीईओ ने बताया था कि इसकी वजह से उनके GPU 'मेल्ट' हो रहे हैं। अब एक हालिया X पोस्ट में कंपनी के सीईओ ने लोगों से रिक्वेस्ट की है कि प्लीज इमेज जनरेट करने में थोड़ा संयम बरतें, ये पागलपन है हमारी टीम को नींद की जरूरत है। इस बयान से ऐसा लग रहा है कि इमेज जनरेशन फीचर की डिमांड OpenAI के GPUs के साथ-साथ टीम पर भी भारी पड़ रही है।

    फ्री टियर यूजर्स पर लगी लिमिट

    हालिया पोस्ट में OpenAI के नए इमेज जनरेटर फीचर के लिए जबरदस्त डिमांड के बीच कंपनी के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने एक नई चुनौती के बारे में बताया था। ऑल्टमैन ने बताया था कि ChatGPT के इमेज जनरेटर को लेकर एक्ससिटेमेंट के कारण OpenAI के GPUs 'पिघल' रहे हैं। इसे देखते हुए कंपनी को इमेज जनरेशन पर लिमिट सेट करनी पड़ रही है। अब ChatGPT फ्री टियर में यूजर्स को सिर्फ तीन फोटो ही हर दिन बना के दे रहा है। यही नहीं ऑल्टमैन ने अपनी न्यू Ghibli-स्टाइल प्रोफाइल फोटो का भी जिक्र किया, जो इसी फीचर से बनाई गई थी।

    इतना कमाल का है ये फीचर

    OpenAI ने हाल ही में अपने इस इमेज जनरेटर को ChatGPT में पेश किया था, जिसे यूजर्स से जबरदस्त रिएक्शन मिला। यह फीचर यूजर्स को इमेज, डाइग्राम, लोगो, इन्फोग्राफिक्स, स्टॉक फोटो, और बिजनेस कार्ड जैसी चीजें मिनटों में बना सकता है। इस टूल की एक खासियत ये भी है कि यह पहले से बनाई गई फोटो को लेकर उसे पेंटिंग या प्रोफेशनल हेडशॉट में भी बदल सकता है।

    हालांकि इस फीचर की इतना ज्यादा डिमांड होने की वजह से OpenAI की कंप्यूटिंग पावर पर भारी दबाव देखने को मिला है। GPUs को इस डिमांड के कारण मल्टीटास्किंग करनी पड़ रही है, जिससे वे कई बार तो ओवरलोड हो रहे हैं। कंपनी इस दबाव को संभालने और सर्विस को स्टेबल रखने के लिए इमेज जनरेशन को अब लिमिटेड कर रही है।

    यह भी पढ़ें: Ghibli-Style तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल! जानें आप कैसे बना सकते हैं ऐसी फोटो