Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SearchGPT: Google को चुनौती देगा OpenAI का नया AI सर्च इंजन, तेजी से चल रही टेस्टिंग

    टेक्नोलॉजी में एआई तेजी से अपनी जगह बनाता जा रहा है। बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं जिसमें एआई ने अहम भूमिका निभाई है। अब इसे ब्राउजिंग या सर्च इंजन के तौर पर लाने की बात कही जा रही है। OpenAI ने गूगल के सर्च इंजन को टक्कर देने के लिए अपने नए SearchGPT की घोषणा कर दी है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Fri, 26 Jul 2024 09:38 AM (IST)
    Hero Image
    OpenAI ला रहा नया AI, गूगल के सर्च इंजन को देगा टक्कर

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बीते कुछ सालों में एआई ने मार्केट में अपना दबदबा बना रखा है।टेक कंपनियां लगातार खुद को नई टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट करने में लगी रहती है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए OpenAI ने गूगल के सर्च इंजन को टक्कर देने की तैयारी कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने बीते गुरुवार को बताया कि वह अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजन को बाजार में हावी गूगल सर्च इंजन को कॉम्पिटिशन देने के लिए तैयार कर रहा है और इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रहा है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    गूगल को टक्कर देगा OpenAI

    • OpenAI ने बताया कि वह एक नए AI प्रोटोटाइप 'सर्चजीपीटी' की टेस्टिंग कर रहा है।
    • इसे कंपनी के एआई मॉडल की ताकत को वेब की जानकारी के साथ जोड़ने के लिए डिजाइन किया गया है।
    • इससे ऑनलाइन पूछे गए सभी प्रश्नों के क्विक उत्तर मिलने के साथ-साथ सही सोर्स की भी जानकारी दी जाएगी।
    • कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि सर्चजीपीटी को फीडबैक पाने के लिए यूजर्स और पब्लिकेशन के एक छोटे समूह को उपलब्ध कराया जा रहा है।
    • कंपनी ने बताया कि आने वाले समय में इसे ChatGPT में शामिल किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें - Google Maps: सड़क की चौड़ाई, वैकल्पिक रास्ता भी बताएगा गूगल, अभी आठ शहरों में शुरू होगी सुविधा

    यूजर्स को कैसे होगा फायदा

    • OpenAI ने कहा कि यूजर्स कॉन्वर्शेसनल क्वैरी के जरिए सर्चजीपीटी के साथ बातचीत कर सकेंगे।
    • इसके अलावा वे सर्च एआई से फॉलो अप भी कर सकते हैं।
    • Google ने हाल ही में अपने सर्च इंजन में एआई-जनरेटेड क्वेरी रिजल्ट समरी का विकल्प जोड़ा है। इसे 'Overviews' कहा जाता है।
    • यह नई सुविधा Google सर्च के लिए परिणामों में सबसे ऊपर लिखे हुए टेक्स्ट का ऑप्शन मिलता है।
    • इसमें उस साइट के लिंक को जोड़ा जाता है और टॉपिक की एक समरी होती है।
    • OpenAI का SearchGPT का विवरण Google के Overviews के समान लग रहा था।

    यह भी पढ़ें - Elon Musk vs Mark Zuckerberg: एलन मस्क ने फिर दी जुकरबर्ग को फाइट की चुनौती, मिला मजेदार जवाब