ChatGPT Privacy: सुरक्षा के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान, चैटजीपीटी के ये नए फीचर रखेंगे यूजर्स का ध्यान
ChatGPT Upcoming Privacy Features एआई स्टार्टअप कंपनी ओपनएआई के चैटबॉट चैटजीपीटी को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। यूजर की सुरक्षा और प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए ही कंपनी ने कुछ प्राइवेसी फीचर्स को रोलआउट करने की जानकारी दी है। (फोटो- पेक्सल)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। बीते साल एआई टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक नए चैटबॉट की एंट्री हुई। यह चैटबॉट एआई आधारित टेक्नोलॉजी पर लाया गया, जो यूजर्स के साथ बातचीत में किसी मशीन जैसा कम इंसान जैसा ज्यादा है। चैट करने वाले इस रोबोट को अमेरिका की एआई स्टार्टअप कंपनी ओपनएआई ने पेश किया।
टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट फंडेड इस कंपनी के प्रोडक्ट को ह्यूमन-लाइक टेक्स्ट जेनेरेट करने की खूबी के साथ यूजर्स ने खूब पसंद किया। हालांकि, नई टेक्नोलॉजी से जुड़ी कुछ बड़ी परेशानियों के चलते भी यह कई टेक जानकारों और दूसरे यूजर्स के लिए चिंता का विषय बना है।
चैटजीपीटी इन वजहों से खींच रहा सबका ध्यान
हाल ही में ओपनएआई के चैटबॉट चैटजीपीटी को सुरक्षा और प्राइवेसी को लेकर एक बड़ा खतरा माना गया है। समाज में गलत जानकारियों के फैलने और साइबर अपराधियों द्वारा इस्तेमाल करने को लेकर चैटजीपीटी हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रहा है। इटली में चैटबॉट मॉडल को बैन कर दिया गया है।
वहीं दूसरी ओर, कुछ और देश भी इस मॉडल पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। कंपनी भी लगातार अपनी कोशिशों में है कि मॉडल को बेहतर कैसे बनाए जाए। इसी कड़ी में कंपनी ने चैटजीपीटी में कुछ नए फीचर्स को लाने की जानकारी दी है। इन फीचर्स को यूजर की सुरक्षा और प्राइवेसी को ध्यान में रख कर ही लाया जा रहा है।
अब लाए जा रहे हैं ये नए फीचर्स
इंकोग्निटो मोड
कंपनी ने हाल ही में जानकारी दी है कि यूजर्स की चैट को सिक्योर रखने के लिए अब चैटजीपीटी में इंकोग्निटो मोड लाया जा रहा है। नए फीचर इंकोग्निटो मोड की मदद से यूजर की चैट को प्राइवेट रखा जा सकेगा। कंपनी का नया फीचर सेंसिटिव इन्फोर्मेशन को बनाए रखने में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
यूजर अपनी चैट हिस्ट्री को टोगल से ऑन-ऑफ कर मैनेज कर सकता है। यह फीचर अकाउंट सेटिंग से एक्सेस किया जा सकेगा। यह प्राइवेसी फीचर वेबपेज पर लेफ्ट टॉप साइड पर नजर आएगा।
चैटजीपीटी बिजनेस
इसी तरह कंपनी चैटजीपीटी बिजनेस को पेश करने जा रही है। यह एक पेड सब्सकिप्शन होगा। कंपनी इस पेड सब्सक्रिप्शन पर काम कर रही है। इस सब्सक्रिप्शन प्लान में चैटजीपीटी के बेहतर इस्तेमाल के लिए कई नए फीचर्स मिल सकते हैं।
एक्सपोर्ट डाटा फीचर
कंपनी यूजर्स के लिए एक्सपोर्ट डाटा फीचर लाने की तैयारियों में है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने डेटा को डाउनलोड कर सकेंगे।
चैटबॉट से की गई चैट को यूजर्स डाउनलोड कर स्टोर कर सकेंगे। इस डेटा को यूजर अपने मेल में पा सकेगा। यह एक फाइल के रूप में मिल सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।