Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus Upcoming Phone: दो सस्ते स्मार्टफोन जल्द होंगे लॉन्च, मिलेगी 7000mAh की बैटरी और जबरदस्त कैमरा

    Updated: Thu, 15 May 2025 12:40 PM (IST)

    OnePlus Upcoming Phone वनप्लस भारत में OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 नाम से दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। वनप्लस के ये दोनों स्मार्टफोन भारतीय बाजार में मिड रेंज सेगमेंट में पेश किए जा सकते हैं जिन्हें जून महीने के अंत या फिर जुलाई महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

    Hero Image
    OnePlus Upcoming Phone: वनप्लस लॉन्च करेगा दो स्मार्टफोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus Upcoming Phone: वनप्लस जल्द ही भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। कंपनी के अपमिंग फोन मिड रेंज में लॉन्च होंगे। ये दोनों स्मार्टफोन OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 नाम से भारतीय बाजार में लाए जा सकते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो वनप्लस इन स्मार्टफोन को भारत में जून महीने के अंत या फिर जुलाई महीने की शुरुआत में लॉन्च कर सकता है। यहां हम आपको इन दोनों फोन के संभावित स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus Nord 5 के संभावित स्पेसिफिकेशन

    OnePlus Nord 5 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K होगा। यह फ्लैट डिस्प्ले पैनल यूजर्स को शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस ऑफर करेगा। वनप्लस के अपकमिंग फोन के प्रोसेसर के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें मीडियाटेक का Dimensity 9400e प्रोसेसर दिए जाने की संभावना है।

    फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया जा सकता है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। वनप्लस के अपकमिंग फोन के डिजाइन की बात करें तो इसमें ग्लास बैक और प्लास्टिक फ्रेम दिया जा सकता है।

    OnePlus Nord 5 स्मार्टफोन में 7000mAh का बैटरी पैक दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो वनप्लस के इस फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

    OnePlus Nord 5 की संभावित कीमत

    OnePlus Nord 5 स्मार्टफोन को भारत में 30 हजार रुपये तक की रेंज में मार्केट में उतारा जा सकता है। फिलहाल इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियल जानकारी नहीं है।

    OnePlus Nord CE 5 के संभावित स्पेसिफिकेशन

    OnePlus Nord CE 5 स्मार्टफोन को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें 6.7-इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। OnePlus Nord CE 4 में कंपनी ने क्वालकॉम का प्रोसेसर दिया है। बताया जा रहा है कि OnePlus Nord CE 5 में मीडियाटेक Dimensity 8350 चिपसेट दिया जा सकता है।

    फोटोग्राफी की बात करें तो Nord CE 5 में 50MP का Sony LYT600 प्राइमरी सेंसर मिलेगा और इसमें 8MP का Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड सेकेंडरी कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए वनप्लस के अपकमिंग फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। वनप्लस के इस फोन में भी बड़ी बैटरी पैक देखने को मिलेगा, जो 7100mAh का हो सकता है। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।

    OnePlus Nord CE 5 की संभावित कीमत

    OnePlus Nord CE 5 की कीमत को लेकर फिलहाल कुछ भी ऑफिशियल जानकारी नहीं है। उम्मीद है इस फोन को Nord CE 4 की लॉन्चिंग कीमत में पेश किया जा सकता है। संभव है कि वनप्लस का यह फोन करीब 25 हजार रुपये की रेंज में लाया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है OnePlus Nord CE 5, कितनी हो सकती है कीमत, क्या हो सकते हैं फीचर्स; जानें सबकुछ