Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus Summer Launch Event के लिए बस कुछ घंटों का इंतजार, आज लॉन्च होंगे तगड़े प्रोडक्ट्स

    Updated: Tue, 16 Jul 2024 04:00 PM (IST)

    वनप्लस समर लॉन्च इवेंट (OnePlus Summer Launch Event) आज शाम साढ़े 6 बजे लाइव होने जा रहा है। वनप्लस के इस इवेंट को वनप्लस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दे ...और पढ़ें

    Hero Image
    OnePlus Summer Launch Event में लॉन्च होंगे तगड़े प्रोडक्ट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस आज अपने ग्राहकों के लिए नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रहा है। यूजर्स के लिए स्मार्टफोन से लेकर ईयरबड्स तक नए प्रोडक्ट तक लाए जा रहे हैं। वनप्लस समर लॉन्च इवेंट (OnePlus Summer Launch Event) आज शाम साढ़े 6 बजे लाइव होने जा रहा है। वनप्लस के इस इवेंट को वनप्लस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा। इसके अलावा, वनप्लस के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस इवेंट का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। आइए जल्दी से वनप्लस के इस इवेंट में पेश होने वाले प्रोडक्ट को लेकर जानकारियां चेक कर लें-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus Nord 4

    इस इवेंट में कंपनी अपने यूजर्स के लिए OnePlus Nord 4 फोन लॉन्च करने जा रही है। इस फोन को मिड रेंज बजट में लाया जा रहा है। इस फोन के एक्सपेक्टेड फीचर्स पर एक नजर डाल सकते हैं-

    OnePlus Pad 2

    इस इवेंट कंपनी OnePlus Pad 2 को पेश करेगी। यह वनप्लस लाइनअप एक एडिशनल प्रोडक्ट होगा। माना जा रहा है कि इस पैड को 45,999 रुपये में लाया जा सकता है।

    OnePlus Pad 2 (एक्सपेक्टेड फीचर्स)

    • Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट
    • 12.1 इंच IPS LCD स्क्रीन, 3K रेजोल्यूशन के साथ
    • OxygenOS 14 ओएस
    • 13MP रियर कैमरा, 8MP फ्रंट कैमरा
    • 9,510mAh बैटरी, 67 फास्ट चार्जिंग

    ये भी पढ़ेंः OnePlus 12R नए कलर में हुआ लॉन्च, 5,500 mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस

    OnePlus Watch 2R

    वनप्लस इवेंट में फोन, टैबलेट के अलावा, OnePlus Watch 2R को भी लाया जा रहा है। इस वॉच के फीचर्स को लेकर किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है।

    OnePlus Nord Buds Pro

    वॉच के अलावा, कंपनी अपने यूजर्स के लिए नए ईयरबड्स ला रही है। OnePlus Nord Buds Pro को 49dB तक Active नॉइस कैंसेलेशन फीचर के सात लाया जा सकता है।

    ये भी पढ़ेंः OnePlus Nord 4: 5500mAh की बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले फोन में मिलेगा 4 साल का OS और 6 साल सॉफ्टवेयर अपडेट