Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fastest Charging Phones: मिनटों में 100% चार्ज हो जाते हैं ये स्मार्टफोन, बड़ी बैटरी और पावरफुल चिपसेट से हैं लैस

    Updated: Mon, 15 Jul 2024 05:46 PM (IST)

    अगर आप अपने लिए 30000 रुपये के बजट में कोई ऐसा स्मार्टफोन तलाश रहे हैं जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ-साथ बड़ी बैटरी से लैस हो तो हम आपके लिए कुछ ऐसे ही फोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं इनमें से आप बजट और जरूरत के लिहाज से किसी भी फोन चयन कर सकते हैं। इनमें ओप्पो और रियलमी सहित कई कंपनियों के फोन शामिल हैं।

    Hero Image
    30,000 रुपये के बजट में फास्ट चार्जिंग वाले स्मार्टफोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नया स्मार्टफोन खरीदते वक्त हमारे जेहन में कई सारी चीजें चल रही होती हैं, जैसे कि उसमें कैमरा कितने मेगापिक्सल का दिया गया है। बैटरी कितने mAh की है और वह कितने वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें बड़ी बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी चाहिए होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप अपने लिए 30,000 रुपये के बजट में कोई ऐसा स्मार्टफोन तलाश रहे हैं जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ-साथ बड़ी बैटरी से लैस होंं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे ही फोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं, इनमें से आप बजट और जरूरत के लिहाज से किसी भी फोन चयन कर सकते हैं। 

    फास्ट चार्जिंग से लैस स्मार्टफोन 

    फोन   बैटरी और चार्जिंग स्पीड
    POCO F6  5,000, 90w
    OnePlus Nord CE 4  5,500 100w
    OPPO F25 Pro  5,000 67w
    Realme 12+  5,000  67w
    Tecno Camon 30

     5,000 70w

    POCO F6 के स्पेक्स

    पोको का यह स्मार्टफोन 90वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई है, जो महज 32 मिनट में ही 20% से 100% चार्ज हो जाती है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रेगन 8s जेन 3 चिपसेट लगाया गया है। फोन के बेस वेरिएंट 8GB/256GB स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट 12GB/512GB की कीमत 33,999 रुपये है।

    डिस्प्ले: 6.67 इंच 1.2K 120Hz एमोलेड

    प्रोसेसर: Snapdragon 8s Gen 3

    कैमरा: 50MP+8MP, सेल्फी- 20MP

    बैटरी: 5,000 mAh

    चार्जिंग: 90w

    OnePlus Nord CE 4 के स्पेक्स

    फास्ट चार्जिंग के साथ 30,000 हजार रुपये की रेंज में वनप्लस नॉर्ड CE 4 भी बुरा विकल्प नहीं है। इसमें 5,500 mAh की बैटरी है जो 100W चार्जर से चार्ज होती है। स्मार्टफोन 35 मिनट में ही 20 से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। इसके बेस 8GB/128GB की कीमत 24,999 रुपये है जबकि, 8GB/256GB यूनिट के लिए 26,999 रुपये देने होंगे।

    डिस्प्ले: 6.7 इंच FHD+ 120Hz एमोलेड

    प्रोसेसर: Snapdragon 7 Gen 3

    कैमरा:  50MP OIS, सेल्फी- 16MP

    बैटरी: 5,500 mAh

    चार्जिंग: 100w

    OPPO F25 Pro के स्पेक्स

    ओप्पो का यह स्मार्टफोन कुछ महीने पहले ही मार्केट में आया है। इसके 8GB/128 वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। इसमें 67w फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। जो 20 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में 42 मिनट का समय लेती है। बैक पैनल पर फोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है।

    डिस्प्ले: 6.7 इंच FHD+ 120Hz एमोलेड

    प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7050

    कैमरा: 64MP मेन, 32MP सेल्फी

    बैटरी: 5,000 mAh

    चार्जिंग: 67w

    ये भी पढ़ें- OPPO Reno 12 सीरीज भारत में हुई लॉन्च, 80w फास्ट चार्जिंग और Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस; चेक करें कीमत

    Realme 12+ के स्पेक्स

    रियलमी का यह स्मार्टफोन इस बजट रेंज में अच्छा विकल्प बन सकता है। स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट लगाया गया है। इसमें मिलने वाली बैटरी 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत चार्ज होने में 43 मिनट का समय लेती है। इसके 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है, जो 8GB/256GB वेरिएंट के लिए 21,999 रुपये तक जाती है।

    डिस्प्ले: 6.67 इंच FHD+ 120Hz

    प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7050

    कैमरा:  50MP OIS, सेल्फी- 16MP

    बैटरी:  5,000 mAh

    चार्जिंग: 67w

    Tecno Camon 30 के स्पेक्स

    लिस्ट में टेक्नो का Camon 30 भी अपनी खूबियों की वजह से शामिल किया गया है। इसमें 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 70w के चार्जर से चार्ज होती है। 20% से 100% चार्ज होने इसे 46 मिनट का समय लग जाता है। इसका बेस मॉडल (8GB/256GB) 22,999 रुपये में आता है।

    डिस्प्ले: 6.78 इंच FHD+ 120Hz एमोलेड

    प्रोसेसर:  MediaTek Helio G99

    कैमरा: 50MP OIS, सेल्फी- 50MP

    बैटरी: 5,000 mAh

    चार्जिंग: 70w

    ये भी पढ़ें- 5G Smartphone Under 10,000: 10 हजार रुपये की रेंज में आने वाले बेस्ट 5G स्मार्टफोन, आपके लिए कौन सा बेहतर