Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus Pad 2 Pro पर काम शुरू, जल्द दे सकता है दस्तक; मिल सकती है 10,000mAh की बैटरी

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 07:30 PM (IST)

    OnePlus Pad 2 Pro जल्द लॉन्च हो सकता है। Geekbench पर मॉडल OPD240 के साथ इस टैबलेट को स्पॉट किया गया है जिसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 16GB रैम है। इसमें 13.2-इंच 3.4K LCD स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट और 10000mAh बैटरी मिल सकती है। आपको बता दें कि चीन में OnePlus Pad Pro को 34000 रुपये में लॉन्च किया गया था।

    Hero Image
    OnePlus Pad 2 Pro को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। Photo- OnePlus Pad Pro.

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले साल जून में OnePlus Pad Pro को 12.1-इंच 3K रेजोल्यूशन डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था। अब ब्रांड OnePlus Pad 2 Pro पर काम कर रहा है और इसकी लॉन्चिंग जल्द हो सकती है। ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले, टैबलेट को Geekbench पर कुछ मेजर स्पेसिफिकेशन्स के साथ देखा गया है। अपकमिंग OnePlus टैबलेट को ऑक्टा-कोर Snapdragon प्रोसेसर और 16GB रैम के साथ लिस्ट किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xpertpick द्वारा स्पॉट किया गया, एक अनअनाउंस्ड OnePlus टैबलेट Geekbench पर मॉडल नंबर OPD240 के साथ सामने आया है। इसे OnePlus Pad 2 Pro कहा जा रहा है और माना जा रहा है कि ये इस साल के अंत में ऑफिशियल होगा।

    इस कथित OnePlus Pad 2 Pro ने Geekbench पर सिंगल-कोर टेस्टिंग में 3,091 पॉइंट्स और मल्टी-कोर टेस्टिंग में 9,638 पॉइंट्स स्कोर किए हैं। लिस्टिंग के मुताबिक, ये Android 15 पर चलता है और एक ARMv8 आर्किटेक्चर के साथ एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से पावर्ड है जिसमें 3.53GHz पर काम करने वाले छह कोर और 4.32GHz पर दो कोर शामिल हैं।। ये फ्रीक्वेंसी बताती हैं कि ये Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। लिस्ट के मुताबिक इसमे 16GB रैम है।

    OnePlus Pad 2 Pro में 13.2-इंच LCD स्क्रीन होने की उम्मीद है, जिसमें 3.4K रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 600 निट्स तक ब्राइटनेस लेवल और 240Hz टच सैंपलिंग रेट होगा। इसमें 13-मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर होने की बात कही गई है। ये 10,000mAh बैटरी के साथ आ सकता है, जो 67W या 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

    OnePlus Pad Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    OnePlus Pad Pro को चीन में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए CNY 2,899 (लगभग 34,000 रुपये) की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। ये Android 14 पर चलता है और इसमें 12.1-इंच 3K रेजोल्यूशन डिस्प्ले के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट है। इसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, जिसे 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। ये 9,510mAh बैटरी के साथ 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

    यह भी पढ़ें: कैसा होगा OnePlus Nord CE 5 का डिजाइन, अपकमिंग फोन की ये तस्वीर आई सामने