कैसा होगा OnePlus Nord CE 5 का डिजाइन, अपकमिंग फोन की ये तस्वीर आई सामने
OnePlus Nord CE 4 के सक्सेसर OnePlus Nord CE 5 को लेकर जानकारियां सामने आनी शुरू हो गई हैं। एक पब्लिकेशन ने अपनी रिपोर्ट में OnePlus Nord CE 5 के कथित तस्वीर को शेयर किया है। ये डिजाइन काफी नया है और पिछले साल लॉन्च हुए Nord CE 4 और Nord 4 से काफी अलग है। हालांकि इसमें Nord CE 4 Lite जैसी कुछ समानताएं भी हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले साल लॉन्च हुआ OnePlus Nord CE 4 भले ही कोई नया बेंचमार्क सेट न कर सका हो, लेकिन यह एक अच्छा लो-एंड मिड-रेंज स्मार्टफोन था, बशर्ते आप इसकी कमजोर लो-लाइट कैमरा परफॉर्मेंस को नजरअंदाज कर सकें।अब, इसके सक्सेसर Nord CE 5 के मई में लॉन्च होने की उम्मीद है और इसकी डिटेल्स सामने आने लगी हैं। हाल ही में इसके कोर स्पेसिफिकेशन्स लीक होने के बाद, अब SmartPrix की एक रिपोर्ट ने OnePlus Nord CE 5 की डिजाइन की पहली झलक शेयर की है।
iPhone 16 जैसा कैमरा मॉड्यूल
रिपोर्ट में Nord CE 5 का एक कथित रेंडर शेयर किया गया है, जो स्मार्टफोन की रियर डिजाइन को शोकेस है। ये डिजाइन ताजा और पिछले साल लॉन्च हुए Nord CE 4 और Nord 4 से काफी अलग है, लेकिन Nord CE 4 Lite से कुछ समानताएं रखता है, जो CE 4 के बाद लॉन्च हुआ था।
रेंडर में Nord CE 5 को पिंक फिनिश में दिखाया गया है, जिसमें Nord CE 4 Lite की तरह फ्लैट साइड्स हैं, लेकिन एज ज्यादा शार्प हैं। कैप्सूल-शेप का रियर डुअल-कैमरा मॉड्यूल पहली नजर में Apple iPhone 16 की याद दिला सकता है, लेकिन यह ध्यान रखना जरूरी है कि वर्टिकली अरेंज्ड डुअल-कैमरा लेआउट Nord सीरीज का सालों से हिस्सा रहा है। LED फ्लैश को अब कैमरा मॉड्यूल के बाहर रखा गया है, जो पिछले मॉडल से अलग है। डुअल-कैमरा लेआउट को छोड़कर, रियर पैनल काफी साफ-सुथरा है, जिसमें सिर्फ OnePlus का लोगो सेंटर में मौजूद है।
Nord CE 5 की स्पेसिफिकेशन्स
पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus Nord CE 5 में 6.7-इंच का 1080p OLED डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इस बार OnePlus ने MediaTek प्रोसेसर का रुख किया है, और फोन में Dimensity 8350 प्रोसेसर (4nm) के साथ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज होने की बात कही जा रही है।
लीक्स के मुताबिक फोटोग्राफी के लिए फोन 50-मेगापिक्सल (प्राइमरी) + 8-मेगापिक्सल (अल्ट्रावाइड) रियर कैमरा सेटअप ऑफर करेगा। जबकि, सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा। Nord CE 5 में 7,100mAh की हाई-कैपेसिटी बैटरी दी जाएगी, जो 80W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
कब और कहां मिलेगा?
OnePlus Nord CE 5 के मई में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन पिछले Nord मॉडल्स की तरह इसे Amazon और OnePlus की ऑफिशियल वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।