Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 13T स्मार्टफोन की लॉन्च डेट, डिजाइन और कलर ऑप्शन से उठा पर्दा, लॉन्चिंग से पहले जानें खूबियां

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 01:12 PM (IST)

    OnePlus 13T स्मार्टफोन को चीन में 24 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस का यह कॉम्पैक्ट साइज में रिलीज किया जाएगा। वनप्लस का यह फोन क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ लॉन्च होगा। इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वनप्लस के इस फोन में 6200mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

    Hero Image
    OnePlus 13T स्मार्टफोन 24 अप्रैल को लॉन्च होगा

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus जल्द ही होम मार्केट चीन में नया कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने इसका ऑफिशियल एलान करते हुए अपकमिंग OnePlus 13T के लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। इस स्मार्टफोन के चाइना लॉन्च को कन्फर्म करते हुए कंपनी ने इसके डिजाइन और कलर ऑप्शन को लेकर भी जानकारी शेयर की है। यहां हम आपको वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में अब तक सामने आई जानकारी के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 13T Launch Date

    OnePlus 13T स्मार्टफोन को चीन में 24 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को आकर्षक रियर डिजाइन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में कंपनी स्क्वायर्कल कैमरा मॉड्यूल के साथ पेश किया जाएगा। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ LED फ्लैश मिलेगा।

    OnePlus 13T स्मार्टफोन में फ्लैट ऐज डिजाइन दिया जाएगा। इस फोन के लेफ्ट में वॉल्यूम और पावर का बटन मिलेगा। इसके साथ ही बॉटम में स्पीकर ग्रिल, माइक्रोफोन, यूएसबी-सी पोर्ट और सिम स्लॉट मिलेगा। रिपोर्ट्स की माने तो इस फोन का मिडिल फ्रेम मेटल और बैक पैनल ग्लास का होगा। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन - ग्रे, पिंक और ब्लैक में रिलीज किया जाएगा।

    OnePlus 13T के संभावित स्पेसिफिकेशन

    OnePlus ने फिलहाल अपने अपकमिंग OnePlus 13T स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन ऑफिशियली रिवील नहीं किए हैं। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसमें 6.31-इंच का फ्लैट OLED पैनल दिया जाएगा, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। वनप्लस का यह फोन क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आ सकता है, जो 16 GB तक रैम और 512 GB तक स्टोरेज के साथ रिलीज किया जाएगा।

    OnePlus 13T स्मार्टफोन को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें 6200mAh की बैटरी मिलेगी। इसके साथ ही यह फोन 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इस फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं मिलेगा। फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन में OIS-सपोर्ट वाला डुअल 50-मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा, जो 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करेगा।