Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus का ये नया फोन 8 जुलाई को होगा भारत में लॉन्च, इन फीचर्स से होगा लैस

    OnePlus Nord CE 5 भारत में 8 जुलाई को Nord 5 और Buds 4 के साथ लॉन्च होगा। इसमें MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट 7100mAh बैटरी 80W चार्जिंग और 50MP Sony LYT-600 कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं Buds 4 में 45 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। ये 12 जुलाई से OnePlus वेबसाइट और Amazon पर उपलब्ध होंगे।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Wed, 02 Jul 2025 08:00 AM (IST)
    Hero Image
    OnePlus Nord CE 5 के मेजर स्पेसिफिकेशन्स सामन आ गए हैं।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus Nord CE 5 भारत में 8 जुलाई को लॉन्च होने के लिए तैयार है। लॉन्च से पहले, कंपनी ने फोन के मेजर फीचर्स का खुलासा किया है, जिसमें इसके चिपसेट, कैमरा, बैटरी और चार्जिंग डिटेल्स शामिल हैं। ये OnePlus Nord 5 और OnePlus Buds 4 TWS ईयरफोन्स के साथ डेब्यू करेगा। OnePlus ने ईयरबड्स की बैटरी लाइफ की पुष्टि की है। अपकमिंग डिवाइसेज की अवेलेबिलिटी डिटेल्स भी सामने आ चुकी हैं और Nord 5 और Buds 4 की कुछ स्पेसिफिकेशन्स पहले ही कंफर्म हो चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus Nord 5 सीरीज और OnePlus Buds 4 की अवेलेबिलिटी

    OnePlus Nord 5 भारत में 9 जुलाई को दोपहर 12 बजे IST से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। जबकि Nord CE 5 हैंडसेट को ग्राहक 12 जुलाई को मिडनाइट 12 बजे IST से खरीद पाएंगे। कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में इसकी पुष्टि की है। अपकमिंग स्मार्टफोन्स, OnePlus Buds 4 के साथ, OnePlus India वेबसाइट, Amazon और ऑफलाइन OnePlus स्टोर्स के जरिए उपलब्ध होंगे।

    OnePlus Nord CE 5 के मेजर फीचर्स

    OnePlus Nord CE 5 में 4nm ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 8350 Apex चिपसेट होगा, जिसमें Mali-G615 GPU और LPDDR5X RAM होगी। स्मार्टफोन में 7,100mAh बैटरी होगी, जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। दावा है कि ये 1 से 100 प्रतिशत तक फुल चार्ज सिर्फ 59 मिनट में हो जाएगा। साथ ही इसे लेकर दावा किया गया है कि ये 10 मिनट के चार्ज से 6 घंटे तक YouTube स्ट्रीमिंग दे सकता है।

    OnePlus ने खुलासा किया कि Nord CE 5 हैंडसेट बायपास चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। फोन में Battery Health Magic भी होगा, जो एक चार्जिंग सिस्टम है, जो बैटरी हेल्थ को बनाए रखने और इसकी लाइफ बढ़ाने के लिए 'इंटेलिजेंटली' चार्जिंग मैनेज करता है।

    फोटोग्राफी के लिए, OnePlus Nord CE 5 में 50-मेगापिक्सल 1/1.95-इंच Sony LYT-600 प्राइमरी रियर सेंसर मिलेगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट होगा। ये 4K वीडियो रिकॉर्डिंग 60fps तक सपोर्ट करेगा। कंपनी ने बताया कि ये OnePlus 13 सीरीज के समान RAW HDR और Real Tone टेक्नोलॉजी का यूज करेगा। कैमरा सिस्टम लाइव फोटोज में Ultra HDR को भी सपोर्ट करेगा।

    OnePlus Buds 4 के स्पेसिफिकेशन्स

    OnePlus Buds 4 के बारे में दावा है कि ये चार्जिंग केस के साथ कुल 45 घंटे की बैटरी लाइफ देंगे। वहीं, ईयरबड्स अकेले सिंगल चार्ज पर 11 घंटे तक चल सकते हैं। TWS इयरफोन्स फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटीज के साथ आएंगे।

    OnePlus Buds 4 में इंट्यूटिव टच कंट्रोल्स होंगे, जिसमें ईयरबड स्टेम्स पर स्लाइड जेस्चर्स से वॉल्यूम कंट्रोल होगा। ये Steady Connect टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेंगे, जो आउटडोर्स में भी स्थिर ब्लूटूथ कनेक्शन सुनिश्चित करता है। ईयरफोन्स डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी और गूगल फास्ट पेयर के साथ AI ट्रांसलेशन फीचर को भी सपोर्ट करेंगे।

    यह भी पढ़ें: Vi ने लॉन्च किया नया गारंटी प्रोग्राम, इन ग्राहकों को मिलेगी एडिशनल वैलिडिटी