Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला OnePlus का 5G फोन सस्ता, अमेजन पर कम हुए 4500 रुपये

    Updated: Sat, 16 Nov 2024 08:30 PM (IST)

    अमेजन पर OnePlus Nord CE 3 5G अब तक की सबसे कम कीमत में बिक्री के लिए लिस्टेड है। फोन को 16000 रुपये से भी कम दाम में खरीदा जा सकता है। लॉन्च के वक्त इसे कंपनी 19999 रुपये में लेकर आई थी। फोन के 128GB वेरिएंट पर यह डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें पावर के लिए 5000 mAh की बैटरी है।

    Hero Image
    लॉन्च के वक्त Nord CE 3 Lite 5G की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये थी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप अफोर्डेबल प्राइस में 5G स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी में है, तो अमेजन की एक डील आपके लिए खास साबित हो सकती है। ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन बहुत कम दाम में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह फोन अब तक की सबसे कम कीमत में खरीदने के लिए अवेलेबल है। इसके 128 जीबी वेरिएंट पर यह छूट ऑफर की जा रही है। फोन में फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बड़ी बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर जैसी खूबियां दी गई हैं। आइए, इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं। 

    बहुत खास है अमेजन की डील

    लॉन्च के वक्त Nord CE 3 Lite 5G की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये थी, लेकिन अब इसे केवल 15,664 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही फोन पर कस्टमर्स को कुछ बैंक ऑफर्स का भी लाभ मिल सकता है। डील के दौरान बैंक ऑफर्स का लाभ मिलता है तो फोन की असली कीमत और भी कम हो जाती है।

    फोन को खरीदते वक्त अगर साउथ इंडियन बैंक के कार्ड का इस्तेमाल किया जाए तो 10 प्रतिशत तक के इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ लिया जा सकता है। साथ ही अमेजन पे लेटर की सुविधा भी इस पर ऑफर की जा रही है।फोन पेस्टल लाइम और क्रोमेटिक ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है। 

    डिस्प्ले

    इस 5G स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.72 इंच की IPS LCD मिलती है। जिसका रिफ्रेश रेट 120hz, 550 निट्स की टिपिकल और 680 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। इसका रेजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है।

    यह भी पढ़ें- चोर तो चोर...पुलिस के लिए भी सरदर्द बन सकता है iPhone का ये नया फीचर, जानें ऐसा क्या है?

    चिपसेट और OS

    फोन में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 695 5G का चिपसेट लगाया गया है, जो 6nm पर काम करता है। ऑक्टाकोर चिपसेट को Adreno 619 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। फोन OxygenOS 13.1 बेस्ड एंड्रॉइड 13 पर चलता है, इसे कई सिक्योरिटी अपडेट मिले हुए हैं।

    बैटरी-चार्जिंग और कैमरा

    इसमें 67W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी दावा करती है कि फोन 30 मिनट में ही जीरो से 80% चार्ज हो जाता है। सेल्फी के कंपनी ने 1080p@30fps वाला 16MP का सेंसर लगाया है। बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। जिसमें 108MP+2MP+2MP है।

    यह भी पढ़ें- क्या फिर होगा फीचर फोन का बोलबाला? स्‍मार्टफोन से मोहभंग बन सकता है वापसी का कारण