Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या फिर होगा फीचर फोन का बोलबाला? स्‍मार्टफोन से मोहभंग बन सकता है वापसी का कारण

    Updated: Sat, 16 Nov 2024 07:45 PM (IST)

    डिजिटल युग में ज्यादातर वक्त स्मार्टफोन की स्क्रीन पर बीतता है। इसकी वजह से बहुत से काम आसान हुए हैं तो कुछ मुश्किलें भी खड़ी हो गई हैं। कई-कई घंटे सोशल मीडिया चलाने की लत ने बहुत लोगों को परेशान कर रखा है। ऐसे में लोग इन सब चीजों को कम करने के लिए फीचर फोन की तरफ रुख कर रहे हैं।

    Hero Image
    क्या फीचर फोन की वापसी संभव है?

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वर्तमान समय में स्मार्टफोन सबसे बड़ी जरूरतों में से एक है। शायद किसी-किसी के लिए तो यही रात, यही दिन और यही जीवन है। इसकी कई सारी वजहें हैं, जैसे आज के डिजिटल युग में घर बैठे ही स्मार्टफोन के जरिये बहुत सारे काम निपटाए जा सकते हैं, जो फीचर फोन से कर पाना संभव नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भले ही स्मार्टफोन काफी आधुनिक हो गए हैं, लेकिन आज भी एक तबका है जिसे फीचर फोन ही पसंद आते हैं। लोगों में फीचर फोन का क्रेज बढ़ रहा है। ऐसा क्यों है? इसकी वजह इस आर्टिकल में समझने की कोशिश करते हैं।

    स्मार्टफोन से मोहभंग होने की वजह?

    स्मार्टफोन से मोहभंग होने के तमाम कारण हैं।

    • एडिक्शन- स्मार्टफोन की एडिक्शन अगर किसी को जकड़ ले तो इससे छुटकारा पाना बड़ी चुनौती हो जाती है। ऐसे में कुछ लोग ऐसे हैं, जो फीचर फोन की तरफ रुख कर रहे हैं।
    • सोशल मीडिया- एक समय फोन का इस्तेमाल सिर्फ कॉल करने के लिए किया जाता था, लेकिन जब से फोन 'स्मार्ट' हुआ, तब से चीजें एकदम बदल गईं। आजकल लोग घंटों-घंटो सोशल मीडिया पर बिता देते हैं। सोशल मीडिया से छुटकारा चाहिए तो इसके लिए फीचर फोन इस्तेमाल करना अच्छा साबित हो सकता है। 

    फीचर फोन क्यों सही ऑप्शन?

    फीचर फोन में गेमिंग, कैमरा और इंटरनेट जैसी सुविधाएं नहीं मिलती हैं, जिसकी वजह से इन पर ज्यादा वक्त नहीं बिताया जा सकता। इन्हें इस्तेमाल करने से स्क्रीन टाइम काफी हद तक कम हो जाता है। कीपैड फोन खरीदकर हम खुद को ''डिजिटल डिटॉक्स'' कर सकते हैं।

    मतलब, आप सोशल मीडिया पर वक्त नहीं बिताएंगे, न ही आप फोन की स्क्रीन से हमेशा चिपके रहेंगे। स्मार्टफोन पास होने से हमारा ज्यादातर वक्त स्क्रॉलिंग में खर्च होता है, ऐसे में अगर आपके पास में फीचर फोन हो तो काम खत्म होने के बाद हम उसे पॉकेट में ही रखेंगे।

    यह भी पढ़ें- 3000 रुपये से कम में बेस्ट 4G फोन, बड़ी बैटरी के साथ मिलती हैं शानदार खूबियां

    क्या है 'डिजिटल डिटॉक्स'

    स्मार्टफोन, टैबलेट या फिर किसी दूसरे डिवाइस को कम से कम इस्तेमाल करना या उनसे दूरी बना लेने को ही डिजिटल डिटॉक्स कहते हैं। इसमें किसी भी गैजेट के लिए एक तय समय-सीमा फिक्स होती है कि आप उस डिवाइस को कितनी देर तक इस्तेमाल करेंगे। इसलिए जो लोग ज्यादा स्क्रीन से चिपके रहते हैं उन्हें 'डिजिटल डिटॉक्स' को अपनाना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- चोर तो चोर...पुलिस के लिए भी सरदर्द बन सकता है iPhone का ये नया फीचर, जानें ऐसा क्या है?