Move to Jagran APP

कई खूबियों के साथ 4 अप्रैल को लॉन्च हो रहा है OnePlus Nord CE 3 Lite 5G, आप भी जुड़ें ऑनलाइन

OnePlus अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। ये फोन OnePlus Nord CE 3 Lite 5G है जिसे 4 अप्रैल को भारतीय मार्केट में उतारा जा रहा है। बता दें कि OnePlus अपने ‘Larger than life - A OnePlus Nord Launch Event’ में इसको लॉन्च करेगा।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyPublished: Thu, 30 Mar 2023 01:45 PM (IST)Updated: Thu, 30 Mar 2023 04:24 PM (IST)
कई खूबियों के साथ 4 अप्रैल को लॉन्च हो रहा है OnePlus Nord CE 3 Lite 5G, आप भी जुड़ें ऑनलाइन
OnePlus to launch its new OnePlus Nord CE 3 Lite 5G on April 4

नई दिल्ली, टेक डेस्क। ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड OnePlus अपनी कम्युनिटी और यूजर्स के बीच खास पहचान रखता है। यूजर्स इनके नए प्रोडक्ट के लॉन्च होने का हमेशा इंतजार करते हैं। वो यह देखते हैं कि ब्रांड इस बार क्या नया करने वाला है। अगर आप OnePlus स्मार्टफोन को पसंद करते हैं और उसके सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर से इंप्रेस्ड हैं, तो जल्द ही ब्रांड अपने नए Nord स्मार्टफोन के साथ वापसी कर रहा है।

loksabha election banner

4 अप्रैल 2023 को OnePlus अपने ‘Larger than life - A OnePlus Nord Launch Event’ में OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन की खासियतों के बारे में विभिन्न मीडिया चैनलों पर पहले से ही चर्चा हो रही है। जिस तरह की डिटेल्स इस फोन को लेकर मिल रही है, उससे लोग खास तौर पर युवा प्रभावित हो रहे हैं। इस स्मार्टफोन के साथ OnePlus Nord Buds 2 को भी लॉन्च किया जा रहा है।

2020 के बाद OnePlus Nord सीरीज ने जो सफलता दर्ज की है, नया OnePlus Nord CE 3 Lite 5G उस लेगेसी को बरकरार रखेगा। इसमें कई खासियते हैं और यह किफायती दाम में उपलब्ध होगा। OnePlus Nord CE 3 Lite 5G अपने फास्ट और स्मूथ एक्सपीरियंस के लिए जाना जाएगा। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट से लैस है। साथ ही, यह 8GB वर्चुअल रैम के साथ आता है। यह फोन ऑनलाइन गेमिंग और स्ट्रीमिंग के लिए जबरदस्त है और बेहतर तरीके से काम करता है।

इसमें 5000 mAh की बैटरी मिलती है, जिसे 67W Supervooc फास्ट चार्जर का सपोर्ट मिला है। इसका डिजाइन एकदम अलग और क्राउड से हटकर है। यह नए पेस्टल लाइम कलर में फ्रेश लगता है। इसका टू-कलर कैमरा लेआउट सिंपल व आकर्षक है। गेमिंग और वॉचिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए इस फोन में 6.72 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला बड़ा डिस्प्ले मिलता है। फोन में 108MP कैमरा सिस्टम है, जो ब्राइटर, क्लियर और नेचुरल फोटो लेता है।

बात करें OnePlus Nord Buds 2 की तो यह 12.4mm एक्स्ट्रा-लार्ज ड्राइवर यूनिट के साथ आता है, जो बेस क्वालिटी को बढ़ा सकता है। ईयरबड्स का डिजाइन कॉम्पैक्ट और खूबसूरत है। इसका BassWave Algorithm साउंड एक्सपीरियंस को रिक्रिएट करने में सक्षम है। यह ओरिजनल ऑडियो क्वालिटी को बरकरार रखता है और ब्रॉड बेस देता है। इसका हाई टेंशन वायर कॉपर कॉइल लंबे समय तक इसकी क्षमता को बढ़ाता है।

अगर आप भी ‘Larger than life - A OnePlus Nord Launch Event’ से ऑनलाइन जुड़ना चाहते हैं तो 4 अप्रैल 2023 को शाम 7 बजे से जुड़ सकते हैं। ऑनलाइन इवेंट से जुड़ने के लिए OnePlus की वेबसाइट पर विजिट करें।

लेखक- शक्ति सिंह


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.