Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus ने लॉन्च किया Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन, 20000 रुपये से कम कीमत में हैं कई जबरदस्त फीचर्स

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Tue, 04 Apr 2023 07:53 PM (IST)

    स्मार्टफोन ब्रांड OnePlus ने अपने नए स्मार्टफोन Nord CE 3 Lite 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन के साथ वनप्लस ने अपने नए ईयरबड्स को भी लॉन्च किया है। बता दें कि इस फोन को 20000 रुपये से कम कीमत की रेंज में पेश किया गया है।

    Hero Image
    New OnePlus Nord CE 3 Lite 5G launched in India

     नई दिल्ली, टेक डेस्क।OnePlus ने अपने अपले बजट स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को लॉन्च कर दिया है, जो स्नैपड्रैगन 695प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी के साथ आएगा। बता दें कि इस डिवाइस को मंगलवार 4 अप्रैल को शाम 7 बजे भारत में लॉन्च किया गया। बता दें कि यह स्मार्टफोन पिछले साल के वनप्लस Nord CE 2 Lite 5G का सक्सेसर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेसिक फीचर की बात करें तो इस में आपको ग्लॉसी फिनिश के साथ दो रंग विकल्पों मिलते हैं। इसके अलावा इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच का एलसीडी डिस्प्ले भी है। OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Nord CE 3 Lite 5G की कीमत

    भारत में वनप्लस Nord CE 3 Lite 5G के बेस 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है। इसे पेस्टल लाइम और क्रोमैटिक ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। बता दें कि यह फोन 11 अप्रैल से वनप्लस ऑनलाइन स्टोर, अमेजन इंडिया और अन्य रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

    Nord CE 3 Lite 5G के ऑफर्स

    वनप्लस Nord CE 3 Lite 5G पर आपको लॉन्च ऑफर के तहत ICICI कार्ड से EMI ट्रांजेक्शन पर 1,000 रुपये की तत्काल छूट मिलती है। इसके अलावा, फोन नो-कॉस्ट EMI विकल्पों के साथ भी उपलब्ध होगा।

    Nord CE 3 Lite 5G के स्पेसिफिकेशंस

    Nord CE 3 Lite 5G में आपको 6.72 इंच का फुल-एचडी एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 391ppi पिक्सल डेंसिटी और 120hz का डायनामिक रिफ्रेश रेट है। इसके अलावा इसका होल पंच डिस्प्ले 240Hz टच सैंपल रेट और 680nits पीक ब्राइटनेस डिलीवर करता है।फोन की स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन भी मिलता है। वनप्लस का नया स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसे एड्रेनो 619 GPU और 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है।

    Nord CE 3 Lite 5G का कैमरा

    कैमरा की बात करें तो वनप्लस Nord CE 3 Lite 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 108MP का सैमसंग HM6 सेंसर, 2MP का मैक्रो शूटर और 2MP का डेप्थ सेंसर भी शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का सेंसर है।

    OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में आपको 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। चार्जिंग तकनीक के बारे में दावा किया गया है कि यह केवल 30 मिनट में बैटरी को शून्य से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है। इसके अलावा, बैटरी को एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन का उपयोग करने का दावा किया जाता है।