Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरे वाह! आ रहा है OnePlus का ये सस्ता फोन, मिलेंगे शानदार फीचर्स और दमदार बैटरी!

    Updated: Tue, 27 May 2025 12:30 PM (IST)

    वनप्लस जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड 5 लॉन्च करने की तैयारी में है। यह फोन मिड-रेंज सेगमेंट में वैल्यू-फॉर-मनी डिवाइस होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 1.5K डिस्प्ले मीडियाटेक डाइमेंशन 9400e चिपसेट 50MP कैमरा और 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 6700mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। वनप्लस नॉर्ड 5 की कीमत भारत में लगभग 30 हजार रुपये के आसपास हो सकती है।

    Hero Image
    अरे वाह! आ रहा है OnePlus का ये सस्ता फोन

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस इन दिनों अपने अगले नॉर्ड सीरीज स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड 5 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह डिवाइस अच्छी परफॉर्मेंस और वैल्यू-फॉर-मनी प्राइस पर आ सकता है जिसके लिए नॉर्ड सीरीज पहले ही काफी पॉपुलर है। मिड-रेंज सेगमेंट में यह डिवाइस एक पॉपुलर ऑप्शन रहा है। हालांकि वनप्लस ने अभी तक नॉर्ड 5 के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन ऑनलाइन कई रिपोर्ट्स में इसके जल्द लॉन्च होने की बात कही गई है। वनप्लस नॉर्ड 5 पिछले साल लॉन्च हुए वनप्लस नॉर्ड 4 फोन का अपग्रेड डिवाइस होगा। चलिए इस अपकमिंग वनप्लस नॉर्ड 5 के बारे में विस्तार से जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus Nord 5 कब तक होगा लॉन्च?

    अगर वनप्लस अपने रेगुलर रिलीज पैटर्न को फॉलो करता है तो नॉर्ड 5 जून और जुलाई के बीच लॉन्च हो सकता है। पिछले साल नॉर्ड 4 को जुलाई में पेश किया गया था। इसलिए इस बार भी ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी इसे भी जुलाई में पेश कर सकती है।

    OnePlus Nord 5 में इस बार क्या होगा खास?

    हालिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि वनप्लस नॉर्ड 5 इस बार 1.5K, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.77-इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले ऑफर कर सकता है। जिसमें आपको ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है। इतना ही नहीं यह स्मार्टफोन मीडियाटेक के पावरफुल 9400e चिपसेट से लैस हो सकता है, जो डाइमेंशन 9400 का टोन-डाउन वर्जन यानी इसका थोड़ा लो एंड वेरिएंट होगा।

    शानदार कैमरा और बड़ी बैटरी

    फोटोग्राफी लवर्स के लिए नॉर्ड 5 में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है, जिसमें OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। डिवाइस में सामने की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का कैमरा मिल सकता है। खास बात यह है कि इस बार फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,700mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। जिसके साथ डिवाइस डुअल स्टीरियो स्पीकर, IR ब्लास्टर, प्लास्टिक फ्रेम और ग्लास बैक ऑफर कर सकता है।

    OnePlus Nord 5 की कितनी हो सकती है कीमत?

    भारत में वनप्लस नॉर्ड 5 की कीमत लगभग 30 हजार रुपये के आसपास होने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें: 6650mAh बैटरी, 50MP कैमरा और नए प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा OnePlus Nord 5, चेक करें डिटेल्स