6650mAh बैटरी, 50MP कैमरा और नए प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा OnePlus Nord 5, चेक करें डिटेल्स
OnePlus Nord 5 स्मार्टफोन स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च होगा। यह फोन OnePlus Ace 5 Racing Edition का रिब्रांड वर्जन हो सकता है। अपकमिंग OnePlus Nord 5 स्मार्टफोन को लेकर बताया जा रहा है कि यह TUV Rheinland सर्टिफिकेशन और 6650mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है। यह फोन पिछले साल लॉन्च किए गए नॉर्ड 4 को रिप्लेस करेगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus को लेकर खबर है कि कंपनी जल्द ही अपनी Nord सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। अपकमिंग OnePlus Nord 5 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत पहले ही सामने आ चुकी हैं। अब रिपोर्ट्स की मानें तो वनप्लस का यह फोन TUV Rheinland सर्टिफिकेशन और बड़ी बैटरी के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। यह फोन पिछले साल लॉन्च किए गए OnePlus Nord 4 का सक्सेसर होगा।
OnePlus Nord 5 बैटरी कैपेसिटी
अपकमिंग OnePlus Nord 5 स्मार्टफोन TUV Rheinland वेबसाइट में मॉडल नंबर CPH2079 के साथ लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग से वनप्लस के इस फोन को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिलती है। हालांकि, बैटरी कैपेसिटी को लेकर लिस्टिंग में दावा किया गया है कि OnePlus Nord 5 में 6650mAh की बैटरी दी जाएगी। इससे पहले कंपनी नॉर्ड 4 में 5500mAh की बैटरी दी थी, जो एक बड़ा अपग्रेड है।
चार्जिंग कैपेसिटी की बात करें तो वनप्लस का यह फोन 80W चार्जिंग सपोर्ट करेगा। इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था वनप्लस के अपकमिंग नॉर्ड 5 फोन में 100W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। OnePlus Nord CE 5 को इससे पहले भारत में BIS में भी स्पॉट किया गया है। यह फोन TDRA सर्टिफिकेशन में भी लिस्ट हुआ है।
OnePlus Nord 5: क्या होगा खास?
रिपोर्ट्स की मानें तो OnePlus Nord 5 स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए OnePlus Ace 5 Racing Edition का रिब्रांड वर्जन हो सकता है। वनप्लस का यह अपकमिंग फोन मीडियाटेक के Dimensity 9400e चिपसेट के साथ आएगा, जो अभी लॉन्च हुआ है। वनप्लस के इस फोन में 6.77-इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा।
इस अपकमिंग फोन के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 50MP+2MP का रियर कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। वनप्लस के इस फोन का मिडिल फ्रेम प्लास्टिक का होगा। OnePlus Nord 4 को भारत में 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।