Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus Nord 5 के लॉन्चिंग से पहले कैमरे का चल गया पता, सस्ते फोन में मिलेगा महंगा सेटअप

    OnePlus Nord 5 स्मार्टफोन 8 जुलाई को लॉन्च होने वाला है। इसमें स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा क्लियर रियर कैमरा (LYT-700) और 50 मेगापिक्सल का JN5 फ्रंट सेंसर मिलेगा। यह फोन बेहतर फोटोग्राफी, HDR एल्गोरिद्म और 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा। 

    By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Tue, 24 Jun 2025 05:52 PM (IST)
    Hero Image

    OnePlus Nord 5 कैमरा डिटेल्स सामने आईं।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus Nord 5 स्मार्टफोन 8 जुलाई को लॉन्च होने वाला है। वनप्लस के अपकमिंग फोन के लॉन्च से ठीक पहले इसकी कई स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुकी हैं। Nord 4 स्मार्टफोन के मुकाबले वनप्लस का यह फोन परफॉर्मेंस और फोटोग्राफी के मामले में कई गुना बेहतर होगा। इस अपकमिंग स्मार्टफोन के कैमरा डिटेल्स भी सामने आ चुके हैं। इस फोन में OnePlus 13R और OnePlus 13s स्मार्टफोन वाला कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus Nord 5 कैमरा डिटेल्स

    अपकमिंग OnePlus Nord 5 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा क्लीयर कैमरा सिस्टम मिलेगा। फोन के रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें LYT-700 प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो इससे पहले OnePlus 13R और OnePlus 13s स्मार्टफोन में देखने को मिला है।

    इसके साथ ही वनप्लस के इस अपकमिंग फोन में OnePlus 13 वाला HDR एल्गोरिद्म मिलेगा, जो इमेज के कलर रिप्रोडक्शन और डिटेल को इन्हेंस करता है। इसके साथ ही यह लो-लाइटिंग के दौरान बेहतर फोटोग्राफी एक्सपीरियंस ऑफर करता है। इसके साथ ही दावा किया जा रहा है कि इस फोन पोर्टेट और ग्रुप फोटोग्राफी के दौरान नेचुरल स्किन टोन और नॉइस को रिड्यूस करेगा। वनप्लस के इस फोन में 8 मेगापिक्सल वाला 116° अल्ट्रा वाइड लेंस दिया जाएगा।

    Nord 5 camera

    फ्रंट कैमरा की बात करें तो Nord 5 स्मार्टफोन में 50MP JN5 सेंसर मिलेगा। यह कैमरा सेंसर भी आमतौर पर फ्लैगशिप स्मार्टफोन में मिलता है। यह कैमरा सेंसर अलग-अलग लाइटिंग कंडीशन के दौरान मल्टी फोकसिंग (ऑटोफोकस) सपोर्ट करता है।

    OnePlus Nord 5 में LivePhoto फंक्शनैलिटी के लिए Ultra HDR सपोर्ट, कैप्चरिंग 3-सेकेंड मोशन शॉट का सपोर्ट दिया गया है। यह फीचर शटर बटन दबाने के पहले और बाद के 1.5 सेकेंड (कुल 3 सेकेंड) का फुटेज रिकॉर्ड करता है। इसके बाद यह फाइनल फोटो को Ultra HDR क्वालिटी में रेंडर करता है। इसके साथ ही OnePlus Nord 5 स्मार्टफोन फ्रंट और बैक कैमरा से 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करेगा।

    OnePlus Nord 5 का प्रोसेसर

    OnePlus Nord 5 के प्रोसेसर को लेकर वनप्लस कन्फर्म कर चुकी है कि इसमें Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके साथ ही इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए LPDDR5X RAM, कूलिंग के लिए 7300 mm² VC कूलिंग एरिया और फ्लैगशिप ग्रेड ग्रेफीन थर्मल मिलेंगे, जो OnePlus 13 में दिया गया था।

    यह भी पढ़ें : सावधान! कहीं आपके नाम पर स्कैमर्स ने तो नहीं निकाल लिया फर्जी SIM? ऐसे मिनटों में करें पता