Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान! कहीं आपके नाम पर स्कैमर्स ने तो नहीं निकाल लिया फर्जी SIM? ऐसे मिनटों में करें पता

    आजकल मोबाइल नंबर हमारी डिजिटल पहचान बन गए हैं, लेकिन स्कैमर्स इनका दुरुपयोग कर फर्जी सिम निकलवा सकते हैं। इससे निपटने के लिए भारत सरकार ने 'संचार साथी' प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। यह प्लेटफॉर्म उपयोगकर्ताओं को उनके नाम पर जारी सभी मोबाइल नंबरों की सूची देखने, खोए या चोरी हुए फोन की रिपोर्ट करने और धोखाधड़ी वाले नंबरों की पहचान करने में मदद करता है। यह दूरसंचार धोखाधड़ी को रोकने और डिजिटल सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Tue, 24 Jun 2025 02:33 PM (IST)
    Hero Image

    कहीं आपके नाम पर स्कैमर्स ने तो नहीं निकाल लिया फर्जी SIM

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोबाइल नंबर आज हमारी डिजिटल आइडेंटिटी बन गए हैं, जो हमारी बैंकिंग, सरकार द्वारा जारी आईडी और कई डिजिटल सर्विस के साथ सीधे जुड़े हैं। स्कैमर्स भी अब इसी के जरिए यूजर्स को टारगेट कर रहे हैं। कई बार तो स्कैमर्स चोरी की गई ID का इस्तेमाल करके भी आपके नाम पर फर्जी SIM निकलवा लेते हैं। हो सकता है कि आपके नाम पर भी किसी स्कैमर ने कनेक्शन ले रखा हो। ऐसे में आप इसका कैसे पता लगा सकते हैं आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, इन बढ़ते खतरों से निपटने के लिए भारत सरकार ने संचार साथी नाम से कुछ वक्त पहले एक प्लेटफॉर्म पेश किया था। सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स द्वारा तैयार किया गया यह प्लेटफॉर्म मोबाइल आइडेंटिटी और दूरसंचार से संबंधित धोखाधड़ी को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है। यह प्लेटफॉर्म कई तरह की सर्विस ऑफर करता है। चलिए पहले जानें आप यहां से क्या क्या कर सकते हैं...

    Sanchar Saathi प्लेटफॉर्म पर मिलती हैं ये सुविधाएं

    • यहां से आप खोए या चोरी हुए फोन की रिपोर्ट कर सकते हैं।
    • IMEI नंबर का इस्तेमाल करके डिवाइस को ट्रैक कर सकते हैं।
    • अपने नाम पर जारी सभी मोबाइल नंबर्स की लिस्ट देख सकते हैं।
    • फर्जी या स्पैम कॉल और मैसेज की भी रिपोर्ट कर सकते हैं।

    मोबाइल हैंडसेट की Authenticity वेरीफाई कर सकते हैं।

    हाल ही में दूरसंचार मंत्री ने बताया है कि अब तक इस प्लेटफॉर्म ने 33.5 लाख से ज्यादा खोए हुए फोन को ब्लॉक किया है और 20 लाख से ज्यादा चोरी हुए डिवाइस का पता लगाया है। बरामद किए गए इन डिवाइस में से लगभग 4.64 लाख फोन उनके असली मालिकों को वापस दे दिए गए हैं। न सिर्फ मोबाइल फोन बल्कि ये पोर्टल फर्जी नंबर्स की पहचान करने में भी काफी ज्यादा मदद कर सकता है। यही से आप ये भी जान सकते हैं कि आपके नाम पर आखिर कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं।

    कैसे देखें अपने नाम पर जारी सिम कार्ड की लिस्ट?

    • इसके लिए आपको सबसे पहले sancharsaathi.gov.in पर जाना होगा।
    • इसके बाद 'Citizen Centric Services' वाले सेक्शन में क्लिक करने होगा।
    • यहां से अब 'Know Your Mobile Connections' पर क्लिक करें।
    • इसके बाद अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरें।
    • अब मोबाइल नंबर पर मिले OTP को एंटर करें और लॉग इन प्रोसेस पूरा करें।
    • यहां से अब पोर्टल आपके डाक्यूमेंट्स से जुड़े सभी मोबाइल नंबर्स की लिस्ट दिखा देगा।
    • इधर आपको कोई अनजान नंबर दिखे तो आप यही से उसे ब्लॉक भी कर सकते हैं।

    अनजान SIM कार्ड की कैसे करें रिपोर्ट?

    • अगर आपको लिस्ट में ऐसे मोबाइल नंबर दिखाई दे रहे हैं जिन्हें आप नहीं जानते तो घबराएं नहीं।
    • सबसे पहले तो संदिग्ध नंबर को सेलेक्ट करें ।
    • इसके बाद फोन नंबर को Not My Number पर सेट करें।
    • कंफर्म करने के बाद सबमिट करें।
    • अब एक रिक्वेस्ट आईडी तैयार की जाएगी इसे आप बाद में ट्रैकिंग के लिए सेव कर लें।

    ऐसे में आपके नाम पर जारी उस अनजान नंबर को Telecommunications सर्विस प्रोवाइडर्स द्वारा फिर से वेरीफाई किया जाएगा।