OnePlus Nord 5 और Nord CE 5 स्मार्टफोन कल होंगे लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स
OnePlus कल भारत में Nord 5 और Nord CE 5 स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। Nord 5 में 7000mAh बैटरी और 100W चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसमें Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट है। Nord CE 5 में 7100mAh बैटरी और MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट होगा। Nord 5 की कीमत 30000 रुपये और Nord CE 5 की कीमत 25000 रुपये के आसपास हो सकती है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus कल 8 जुलाई को भारत में Nord 5 और Nord CE 5 स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। इन दोनों स्मार्टफोन के लॉन्चिंग से पहले कई जानकारी सामने आ चुकी हैं। वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च होंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन 30 हजार रुपये की रेंज में लॉन्च किए जा सकते हैं। यहां हम आपको इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में अब तक सामने आई जानकारी के बारे में डिटेल में बता रहे हैं।
OnePlus Nord 5: क्या होंगी खूबियां
OnePlus Nord 5 स्मार्टफोन के बारे में सामने आई डिटेल्स के मुताबिक, इस फोन की बैटरी इसकी हाइलाइट होगी, जो कि 7000mAh की होगी। ऐसे में यह फोन उन लोगों के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, जो ज्यादा बैकअप चाहते हैं। OnePlus के अपकमिंग फोन के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि इसमें 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
OnePlus Nord 5 स्मार्टफोन के बारे में कंपनी पहले ही कन्फर्म कर चुकी है कि इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया गया है। हालांकि, इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि वनप्लस के इस फोन में MediaTek Dimensity 9400e चिप दिया जा सकता है। OnePlus Nord 4 में कंपनी ने Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट दिया था।
डिस्प्ले की बात करें तो वनप्लस के इस फोन में फ्लैट OLED स्क्रीन मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में 6.74 इंच का पैनल मिलेगा। रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इसके डिजाइन में बदलाव कर सकती है। यह फोन डुअल टोन फिनिश के साथ आ सकता है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें पिल-शेप मॉड्यूल दिया जा सकता है।
OnePlus के इस फोन के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें ग्लास बैक और प्लास्टिक फ्रेम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले कंपनी ने Nord 4 में मेटल फ्रेम के साथ लॉन्च किया था। कैमरा की बात करें तो इसके रियर पैनल में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जाएगा। इसके साथ ही 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 5 सीरीज की सेल कब होगी शुरू? लॉन्च से पहले यहां जानें सबकुछ
OnePlus Nord CE 5 की संभावित खूबियां
अपकमिंग OnePlus Nord CE 5 स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें 6.7-इंच का OLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। वनप्लस के इस फोन में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट दिया जा सकता है। इस फोन में 8GB का रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है। वनप्लस के इस फोन में 7100mAh की बैटरी और 80W चार्जिंग मिलेगी। Nord CE 5 स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
OnePlus Nord 5 और Nord CE 5: क्या होगी कीमत?
OnePlus Nord 5 के बारे में खबर है कि इसकी कीमत 30,000 रुपये के रेंज में हो सकती है। इस प्राइस रेंज में यह फोन पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स और बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च होगा। वनप्लस ने पिछले साल Nord 4 स्मार्टफोन को 29,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। बात करें OnePlus Nord CE 5 स्मार्टफोन की तो इसे 25,000 रुपये की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।