Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus Nord 5 सीरीज की सेल कब होगी शुरू? लॉन्च से पहले यहां जानें सबकुछ

    वनप्लस ने अपनी नई नॉर्ड सीरीज की लॉन्च डेट के बाद सेल डेट की भी घोषणा कर दी है। नॉर्ड 5 की पहली सेल 9 जुलाई से और नॉर्ड CE 5 की 12 जुलाई से शुरू होगी। नॉर्ड CE 5 में 7100mAh की बैटरी और मीडियाटेक 8350 एपेक्स प्रोसेसर होगा जबकि नॉर्ड 5 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप मिलेगा।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Wed, 02 Jul 2025 06:00 PM (IST)
    Hero Image
    OnePlus Nord 5 सीरीज की सेल कब होगी शुरू

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी वनप्लस की नई नॉर्ड सीरीज के लॉन्च का वेट कर रहे हैं? अगर हां, तो आपके लिए एक और अच्छी खबर है। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में अनाउंस किया था कि नई नॉर्ड सीरीज 8 जुलाई को भारत में लॉन्च होगी। इस सीरीज के तहत दो नए डिवाइस लॉन्च किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, अब कंपनी ने वनप्लस नॉर्ड 5 और नॉर्ड CE 5 के सेल डेट का भी खुलासा कर दिया है। नॉर्ड 5 की पहली सेल 9 जुलाई से और वनप्लस नॉर्ड CE 5 की सेल 12 जुलाई से शुरू होगी।

    मिलेगी 7,100mAh की बड़ी बैटरी

    वनप्लस ने वनप्लस नॉर्ड CE 5 के कुछ स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा किया है, जिसमें प्रोसेसर, बैटरी और कई अन्य फीचर्स भी शामिल हैं। नॉर्ड 5 CE को 4-नैनोमीटर मीडियाटेक 8350 एपेक्स प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। फोन में टैबलेट-साइज 7,100mAh की बैटरी मिल सकती है जो एक बार चार्ज करने पर 2.5 दिनों तक की पावर देगी।

    मिनटों में हो जाएगा चार्ज

    यह 80W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट कर सकता है जिसके बारे में OnePlus का दावा है कि यह फोन सिर्फ 59 मिनट में 1-100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। इसके अलावा, 10 मिनट के चार्ज से YouTube पर छह घंटे से ज्यादा का प्लेबैक मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए Nord CE 5 में Sony सेंसर और ऑप्टिकली स्टेबलाइज़्ड लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है।

    OnePlus Nord 5 में मिलेगा क्वालकॉम का प्रोसेसर

    OnePlus ने Nord 5 और Nord CE 5 को कम से कम बेस डिजाइन के मामले में काफी हद तक एक जैसा बनाया है। वहीं, दूसरी तरफ OnePlus Nord 5 में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप देखने को मिलेगा। डिवाइस में पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT-700 प्राइमरी कैमरा होगा, जो कि वनप्लस 13 के जैसा ही है।

    जबकि आगे की तरफ इसमें सैमसंग JN5 सेंसर वाला 50 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। कंपनी नॉर्ड 5 सीरीज के साथ-साथ वनप्लस बड्स 4 वायरलेस इयरफोन भी लॉन्च करने जा रही है। तीनों डिवाइस 8 जुलाई को वनप्लस समर लॉन्च इवेंट में लॉन्च होने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें: OnePlus का ये नया फोन 8 जुलाई को होगा भारत में लॉन्च, इन फीचर्स से होगा लैस