Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus Nord 4 Review : मिड रेंज का प्रीमियम ऑल-राउंडर

    Updated: Fri, 02 Aug 2024 08:00 AM (IST)

    OnePlus ने कुछ दिन पहले Nord 4 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। कंपनी की नॉर्ड सीरीज भारत में काफी पॉपुलर है जो किफायती कीमत में दमदार स्पेसिफिकेशन्स ऑफर करती है। वनप्लस का यह फोन बिलकुल नए डिजाइन मेटल यूनिबॉडी के साथ पेश किया गया है। फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Plus Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।

    Hero Image
    OnePlus Nord 4 को 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। प्रीमियम मिड रेंज स्मार्टफोन OnePlus Nord 4 की बिक्री आज से शुरू होनी है। यह स्मार्टफोन कुछ दिनों पहले ही इंडियन मार्केट नए लुक के साथ लॉन्च हुआ है। वनप्लस के नॉर्ड सीरीज के स्मार्टफोन भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर हैं। OnePlus Nord 4 को क्वालकॉम के प्रोसेसर, 100W फास्ट चार्जिंग और AI फीचर्स के साथ 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उतारा गया है। फीचर्स, परफॉर्मेंस और कीमत के मामले में वनप्लस का यह फोन कितना दमदार है। इसके रिव्यू में जानते हैं। सबसे पहले इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात कर लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus Nord 4 के स्पेसिफिकेशन

    प्रोसेसर : Qualcomm Snapdragon 7 Plus Gen 3

    डिस्प्ले : 6.74 इंच 1.5K AMOLED (120Hz रिफ्रेश रेट)

    रियर कैमरा : 50 MP + 8 MP

    सेल्फी कैमरा : 16 MP

    रैम : 12GB

    प्रोसेसर : 128GB और 256GB

    बैटरी और चार्जिंग : 5500 mAh और 100W फास्ट चार्जिंग

    डिजाइन

    OnePlus Nord 4 के डिजाइन की बाट करें तो इसे यूनिबॉडी डिजाइन के साथ पेश किया गया है। फोन सॉलिड बिल्ड क्वालिटी और प्रीमियम लुक के साथ आता है। इसके डिजाइन की सबसे खास बात है कि इसे मेटल बॉडी के साथ पेश किया गया है। मेटल का होने के बाद फोन का वजन करीब 200 ग्राम ही है, जो हाथ में शानदार ग्रिप ऑफर करता है। इसके साथ ही फोन को देर तक इस्तेमाल करने में भी कम्फर्टेबल है।

    रियर पैनल की बात करें तो इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा सेंसर को हॉरिजेंटली प्लेस किया गया है। इस फोन में दो LED फ्लैश लाइट दी गई हैं। इसके साथ ही फोन के बॉटम में सिम ट्रे, टाइप सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दिया गया है। दाएं तो पावर बटन के साथ वॉल्यूम रॉकर भी दिया गया है। इसके साथ ही इस फोन बाएं ओर अलर्ट स्लाइडर दिया गया है। फोन के टॉप की बात करें तो यहां सेकेंडरी माइक के साथ IR सेंसर मिलता है।

    वनप्लस का यह फोन तीन कलर ऑप्शन ऑब्सिडियन मिडनाइट, मर्करियल सिल्वर और ओसिस ग्रीन में आता है। हम इस फोन के सिल्वर कलर वेरिएंट का रिव्यू कर रहे हैं, जिसमें 2D लाइनिंग टेक्सचर डिजाइन मिलता है। इसके साथ वनप्लस का यह फोन IP65 रेटिंग के साथ आता है। डिजाइन की बात करें तो फोन मिड रेंज में प्रीमियम लुक ऑफर करता है।

    डिस्प्ले

    OnePlus Nord 4 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.74-इंच का Super Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2772 x 1240 पिक्सल है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2150 निट्स की है। वनप्लस के इस फोन फ्लैगशिप ProXDR टेक्नोलॉजी दी गई है, जो आपके इमेज और वीडियो को एनालाइज कर डिस्प्ले की ब्राइटनेस को कंट्रोल करता है। इसके साथ ही इसमें Ultra HDR का सपोर्ट दिया गया है। यह विजुअल एक्सपीरियंस को बेहतर करता है। फोन की डिस्प्ले आउटडोर यूज में भी बेहतर प्रदर्शन करती है।

    ऑपरेटिंग सिस्टम और एआई

    वनप्लस का यह फोन Android 14 पर आधारित OxygenOS 14.1 पर रन करता है। कंपनी का कहना है कि इस फोन को 4 मेजर सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेंगे। इसके साथ ही छह साल के लिए सिक्योरिटी पैच भी ऑफर किए जाएंगे। इस फोन में आपको वनप्लस का क्लीन और स्टॉक एंड्रॉइड एक्सपीरियंस मिलेगा। फोन में ब्लोटवेयर ऐप्स भी कम मिलेंगे। सॉफ्टवेयर और यूजर इंटरफेस के मामले में वनप्लस का यह फोन निराश नहीं करता है।

    OnePlus Nord 4 में कई सारे इंटेलिजेंट फीचर्स भी मिलते हैं, जो डेली टास्क को पूरा करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। ऐसा ही एक फीचर AI Audio Summary  है, जो लंबे मीटिंग को ऑटोमेटिक समराइज कर ट्रांसक्राइब कर लेता है। इसके साथ ही AI Note Summary इनबॉक्स मैसेज को स्निपेट्स में कन्वर्ट कर देता है। AI Text Translate है जो कई भाषाओं को ट्रांसलेट कर लेता है।  इस तरह से वनप्लस के इस फोन में कई एआई फीचर्स मिलते हैं, जो आपको डेली टास्क को आसानी से पूरा करने में सक्षम है।

    परफॉर्मेंस

    वनप्लस का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7 Plus Gen 3 चिपसेट के साथ आता है। इसके साथ ही फोन में ग्राफिक्स के लिए Adreno 732 GPU दिया गया है। फोन में 12GB की LPDDR5X RAM और 256GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज मिलती है। यह फोन हाई ग्राफिक्स गेम्स के साथ डेली यूज के दौरान शानदार परफॉर्मेंस ऑफर करता है।

    इस फोन में RAM-Vita टेक्नोलॉजी दी गई है, जो OnePlus के Trinity Engine का पार्ट है और AI की मदद से मेमोरी मैनेजमेंट के साथ ऐप्स को 72 घंटे तक एक्टिव रखता है।

    परफॉर्मेंस की बात करें तो OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन रियर वर्ड सिचुएशन में शानदार फोन है, जो बिना किसी प्रोब्लम के डेली टास्क को कंप्लीट करता है। इसके साथ ही बीजीएमआई और कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे हाई क्वालिटी गेम्स आसानी से रन कर लेता है। मल्टीटास्किंग के दौरान भी यह फोन आपको पावर की बिलकुल कमी होने नहीं देता है। कुल मिलाकर हेवी टास्क के दौरान वनप्लस का यह फोन परफॉर्मेंस के मामले में निराश नहीं करता है।

    कैमरा

    One Nord 4 स्मार्टफोन में 50 MP Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जिसके साथ 8 MP का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो इस फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। बात करें इसकी कैमरा क्वालिटी की तो वनप्लस का यह फोन दिन के उजाले में शानदार फोटो क्लिक करता है। इन इमेज में डिटेल के साथ ही बेहतरीन कलर कैप्चर होते हैं। फोन में दिया पोर्ट्रेट मोड बेहतरीन है, जिसका एज डिटेक्शन अच्छे से काम करता है। डे लाइट के दौरान अल्ट्रा वाइड लेंस की परफॉर्मेंस शानदार है।

    वनप्लस का यह फोन लो-लाइट कंडीशन में भी निराश नहीं करता है। इसमें दिया नाइट मोड बेहतरीन है, जो नॉइस रिड्यूस करने के साथ-साथ इमेज में डिटेल्स की कमी नहीं होने देता है। यह फोन भले आपको फ्लैगशिप जैसा कैमरा एक्सपीरियंस नहीं देता है लेकिन निराश भी नहीं करता है। फोन का सेल्फी कैमरा भी अच्छी डिटेल वाली तस्वीरें क्लिक करता है। इस फोन को जल्द ही AI फीचर्स भी मिलने वाले हैं।

    Battery

    OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन में 5,500 mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 100W SUPERVOOC फास्ट चार्जर के साथ आता है। इस फोन में Battery Health Engine दिया गया है, जो एआई की मदद से यूज पैटर्न को एनालाइज करता है और चार्जिंग को ऑप्टिमाइज करता है। बैटरी बैकअप के मामले में यह फोन शिकायत का कोई मौका नहीं देता है। गेमिंग, वीडियो-ऑडियो स्ट्रीमिंग हो या कॉलिंग फोन दिनभर सिंगल चार्ज में भरपूर साथ देता है। यह फोन 100W चार्जर के साथ 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।

    वर्डिक्ट

    वनप्लस का यह फोन प्रीमियम मिड रेंज में लॉन्च किया गया है। 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाला OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन इस सेगमेंट का दमदार प्लेयर है। मेटल यूनिबॉडी डिजाइन, क्वालकॉम प्रोसेसर, सोनी का दमदार कैमरा और AI फीचर इस फोन सेगमेंट में और भी दमदार बना देते हैं।

    इसके साथ शानदार कैमरा क्वालिटी, ऑल-डे बैटरी बैकअप और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर के साथ आने वाला यह फोन मिड रेंज में फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन से कम नहीं है। OnePlus Nord 4 के विकल्पों की बात करें तो कीमत और स्पेसिफिकेशन को ध्यान में रखें तो इसका सीधा मुकाबला Motorola Edge 50 Pro से है।

    यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 4 vs OnePlus 12R: दोनों में से किस फोन में मिलता है दमदार परफॉर्मेंस, किसे खरीदना फायदे की डील