Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus Nord 4 vs OnePlus 12R: दोनों में से किस फोन में मिलता है दमदार परफॉर्मेंस, किसे खरीदना फायदे की डील

    Updated: Tue, 16 Jul 2024 09:57 PM (IST)

    लेटेस्ट फोन का मार्केट में पहले से मौजूद कई फोन्स के साथ कंपेरिजन किया जा रहा है। यहां Nord 4 और OnePlus 12R का फीचर्स के लिहाज से कंपेरिजन करने वाले हैं जिससे आपको दोनों ही फोन्स के बारे में पूरा आइडिया मिल जाएगा। इन दोनों स्मार्टफोन्स में कई स्पेक्स एक जैसे दिए गए हैं। आइए जानते हैं परफॉर्मेंस में कौन सा फोन बेस्ट है।

    Hero Image
    OnePlus Nord 4 vs OnePlus 12R जानिए दोनों के बीच पूरा कंपेरिजन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इटली के मिलान शहर में आयोजित हुए वनप्लस समर लॉन्च इवेंट 2024 में वनप्लस ने OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। लेटेस्ट फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन बिल्कुल नए डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इस फोन का मार्केट में पहले से मौजूद कई फोन्स के साथ कंपेरिजन किया जा रहा है। यहां Nord 4 और OnePlus 12R का फीचर्स के लिहाज से कंपेरिजन करने वाले हैं, जिससे आपको दोनों ही फोन्स के बारे में पूरा आइडिया मिल जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टोरेज वेरिएट और कीमत

    OnePlus Nord 4

    8GB रैम/128GB- 29,999 रुपये

    8GB रैम/256GB- 32,999 रुपये

    12GB रैम/256GB- 35,999 रुपये

    कलर- मर्क्युरियल सिल्वर, ओब्सीडियन मिडनाइट, ओएसिस ग्रीन

    OnePlus 12R

    8 GBरैम+128GB स्टोरेज- 39,999 रुपये

    16GB रैम+256GB स्टोरेज- 45,999 रुपये

    कलर- कूल ब्लू, आयरन ग्रे

    ये भी पढ़ें- 12GB रैम और 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग वाला OnePlus Nord 4 फोन हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिलते हैं दमदार फीचर्स

    स्पेसिफिकेशन

     स्पेक्स  Oneplus Nord 4 OnePlus 12R
    डिस्प्ले 6.74 इंच 1.5K एमोलेड, 120हर्टज 6.78 इंच LTPO एमोलेड, 120hz
    प्रोसेसर Snapdragon 7+ Gen 3 SoC Snapdragon 8 Gen 2
    बैक कैमरा 50MP Sony LYT-600 OIS+8MP 50MP+8MP+2MP
    सेल्फी  16MP 16MP
    बैटरी 5,500 mAh 5,500 mAh
    चार्जिंग 100w Fast  100w Fast
    ओएस एंड्रॉइड 14 एंड्रॉइड 14 
    कीमत शुरू 29,999 रुपये 39,999 रुपये
    रैम/स्टोरेज 12GB रैम/256GB 16GB/256GB

    ये भी पढ़ें- OnePlus Nord 4 vs OnePlus Nord 3: पुराने वाले नॉर्ड से कितना बेहतर वनप्लस का नया स्मार्टफोन, दोनों के फीचर्स का पूरा कंपेरिजन