8000 रुपये सस्ता मिल रहा है OnePlus Nord 4 5G, 50MP कैमरा के साथ मिलता है पावरफुल प्रोसेसर
OnePlus Nord 4 5G स्मार्टफोन पर Amazon India 11% का डिस्काउंट दे रहा है जिसके बाद इसकी कीमत 29498 रुपये रह जाती है। ICICI बैंक कार्ड पर 4500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी उपलब्ध है। इस फोन में 6.74-इंच AMOLED डिस्प्ले Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर 16GB तक रैम और 512GB स्टोरेज है। इमसमें 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus के मिड रेंज स्मार्टफोन OnePlus Nord 4 5G पर डिस्काउंट मिल रहा है। यह फोन कंपनी ने पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया था। फिलहाल OnePlus Nord 4 5G स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है।
यह फोन AMOLED डिस्प्ले, रैम, पावरफुल प्रोसेसर और शानदार कैमरा के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। यहां हम आपको वनप्लस के फोन पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में डिटेल में बता रहे हैं।
OnePlus Nord 4 5G डिस्काउंट
OnePlus Nord 4 5G स्मार्टफोन का 256 जीबी वेरिएंट अमेजन इंडिया पर अभी 32,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है। इस फोन पर कंपनी 11 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है, जिसके बाद कीमत घटकर 29,498 रुपये रह जाती है।
इसके साथ ही Amazon इस फोन पर आईसीआईसीआई बैंक कार्ड पर 4,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। बैंक डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत घटकर 24,998 हो जाती है।
अगर आप अतिरिक्त डिस्काउंट चाहते हैं तो पुराना फोन एक्सचेंज कर सकते हैं। कंपनी एक्सचेंज पर बोनस ऑफर नहीं कर रही है। एक्सचेंज डिस्काउंट आपके पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगा।
OnePlus Nord 4 5G की खूबियां
OnePlus Nord 4 5G स्मार्टफोन में 6.74-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। वनप्लस का यह फोन Android 14 के साथ आता है, जिसे जल्द एंड्रॉयड 15 का अपडेट मिलेगा। इस फोन का बैक पैनल एल्यूमिनियम फ्रेम का है, जो स्लीक लुक ऑफर करता है। इसके साथ पानी और धूल से बचाव के लिए इसमें आईपी65 रेटिंग का सपोर्ट मिलता है।
OnePlus Nord 4 5G स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है, जो 16GB तक की रैम और 512GB स्टोरेज मिलता है। OnePlus Nord 4 5G स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस के इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।