Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50MP कैमरा और AI फेस अनलॉक फीचर के साथ लॉन्च हुआ डोनाल्ड ट्रंप का स्मार्टफोन, जानें सभी खूबियां

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 10:10 PM (IST)

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब टेलीकॉम्युनिकेशन बिजनेस उतर गए हैं। उन्होंने Trump Mobile कंपनी शुरू की है। उनका पहला स्मार्टफोन T1 Phone लॉन्च किया है। इसके साथ ही उनकी कंपनी वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर के रूप में भी काम करेगी। Trump Mobile के T1 Phone की कीमत 499 डॉलर है। इसमें 6.8 इंच डिस्प्ले 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी है।

    Hero Image
    डोनाल्ड ट्रंप ने लॉन्च किया मेड इन अमेरिका स्मार्टफोन T1 Phone

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेलीकॉम्युनिकेशन बिजनेस में कदम रखा है। उनकी लेटेस्ट कंपनी Trump Mobile ने T1 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का प्रोडक्शन अमेरिका में होगा। समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक, उन्होंने डोमेस्टिक कस्मर सपोर्ट सेंटर भी शुरू किया है। न्यूयॉर्क के ट्रम्प टॉवर में डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर और एरिक ट्रम्प ने इस नई नवेली कंपनी को लॉन्च किया है। ट्रंप की यह कंपनी अमेरिका में प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर्स के रूप में काम करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान ट्रंप जुनियर ने कहा कि उन्होंने इंडस्ट्री से जुड़े बेहतरीन एक्सपर्ट के साथ पार्टनरशिप की है। हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि अमेरिका के लोगों को सही दाम में मोबाइल कैरियर के सबसे बेहतरीन सर्विस मिले। ट्रंप की टेलीकॉल कंपनी मोबाइल वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर के रूप में काम करेगी, जो तीन प्रमुख अमेरिकी वायरलेस सर्विस प्रोवाइडर्स से नेटवर्क कैपेसिटी खरीदेगी।

    Trump T1 Phone की कीमत और खूबियां

    डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी Trump Mobile ने स्मार्टफोन T1 Phone भी लॉन्च किया है। गोल्ड कलर का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर रन करता है, जिसकी कीमत 499 डॉलर (करीब 42,893 रुपये) रखी गई है। यहां हम आपको इस फोन की खूबियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इस स्मार्टफोन को 100 डॉलर की डाउनपेमेंट के साथ अगस्त महीने से खरीदा जा सकता है।

    Trump Mobile के T1 Phone की खूबियों की बात करें तो इसकी डिस्प्ले 6.8-इंच की है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह डिस्प्ले AMOLED पैनल है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

    इसके साथ ही फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी। ट्रंप मोबाइल का पहला फोन Android 15 पर रन करेगा। इस फोन में 12GB की रैम और 256GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर और AI फेस अनलॉक का सपोर्ट दिया गया है।

    मेड इन अमेरिका स्मार्टफोन

    Trump Mobile अपने पहले स्मार्टफोन T1 Phone को 'डिजाइन्ड एंड बिल्ट इन द यूनाइटेड स्टेट' टैग के साथ मार्केटिंग कर रही है। इस फोन के जरिए कंपनी उन लोगों को टारगेट करना चाहती है, जो विदेशी ब्रांड के विकल्प की खोज कर रहे हैं। अमेरिका में हर साल 60 मिलियन स्मार्टफोन खरीदे जाते हैं। दिलचस्प है कि ये सभी स्मार्टफोन लगभग अमेरिका से बाहर मैन्युफैक्चर होते हैं।

    सर्विस प्लान की कीमत

    स्मार्टफोन के साथ-साथ ट्रंप ने सर्विस प्लान लॉन्च किया है। उनके सर्विस के लिए ग्राहकों को हर महीने 47.45 डॉलर (करीब 4,0787 रुपये) देने होंगे। यह कीमत ट्रंप के 47वें राष्ट्रपति को प्रदर्शित करते हैं। इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलमिटेड कॉलिंग, टेक्स्ट और डेटा जैसे बेनिफिट मिलेंगे। इसके साथ ही ट्रंप की कंपनी यूजर्स को 24/7 रोडसाइड असिस्टेंस, टेलीहेल्थ सर्विस, डिवाइस प्रोटेक्शन और 100 से ज्यादा देशों में फ्री इंटरनेशनल कॉलिंग भी उपलब्ध करवाएगी।

    इसके साथ ही उनकी कंपनी अमेरिका में 250 सीटों वाला कस्टमर सर्विस सेंटर भी शुरू करेगी। यह ऑटोमैटिक सिस्टम नहीं होगा बल्कि इसमें वास्तविक लोग काम करेगा। यह कस्टमर सपोर्ट सेंटर अमेरिका से 24/7 काम करेगा।

    यह भी पढ़ें: Donald Trump ने लॉन्च किया मेड इन अमेरिका स्मार्टफोन, 499 डॉलर रखी कीमत