Donald Trump ने लॉन्च किया मेड इन अमेरिका स्मार्टफोन, 499 डॉलर रखी कीमत
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका में उत्पादन के आह्वान के बीच ट्रंप ऑर्गनाइजेशन ने ट्रंप मोबाइल सेवा शुरू की है। 499 डॉलर के स्मार्टफोन के साथ यह सेवा सितंबर से 47.45 डॉलर प्रति माह पर उपलब्ध होगी। ट्रंप जूनियर ने बताया कि यह मेड-इन-अमेरिका फोन और घरेलू कॉल सेंटर के साथ एक संपूर्ण पैकेज है। ट्रंप परिवार रियल एस्टेट के बाद अब डिजिटल क्षेत्र में उतर रहा है।

रॉयटर, न्यूयार्क। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सामानों का उत्पादन अमेरिका में ही करने की लगातार पैरोकार कर रहे हैं। इसी क्रम में अब ट्रंप आर्गनाइजेशन ने सोमवार को मोबाइल क्षेत्र में कदम रखा है। एक स्व-ब्रांडेड मोबाइल सेवा और 499 डॉलर का स्मार्टफोन लांच किया है। इसे ट्रंप मोबाइल नाम दिया गया है।
कब से शुरू होगी सर्विस
यह सेवा सितंबर से उपलब्ध होगा और इसके लिए 47.45 डॉलर प्रति माह चुकाने होंगे। इसमें अमेरिका में निर्मित फोन और देश में ही मौजूद कॉल सेंटर शामिल होंगे।
सेवा की घोषणा के बाद एक वेबसाइट लांच की गई, जिसमें नए ट्रंप-ब्रांडेड स्मार्टफोन के विवरण शामिल थे। अमेरिकी उपभोक्ताओं द्वारा हर साल छह करोड़ से अधिक स्मार्टफोन खरीदे जाते हैं। वर्तमान में लगभग सभी विदेशों में निर्मित होते हैं।
राष्ट्रपति के सबसे बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने ट्रंप टावर में उत्पाद की घोषणा करते हुए कहा कि हम उत्पादों का एक संपूर्ण पैकेज पेश करने जा रहे हैं, जहां लोग आ सकते हैं और एक निश्चित मासिक शुल्क पर अपने फोन पर सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।
रियल एस्टेट बिजनेस से जुड़ें हैं ट्रंप
ट्रंप परिवार लंबे समय से रियल एस्टेट, लग्जरी होटलों और गोल्फ रिसार्ट्स के लिए जाना जाता है। इसने हाल के वर्षों में डिजिटल मीडिया और क्रिप्टोकरेंसी जैसे नए क्षेत्रों में कदम रखा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।