Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus के दो नए Smartphone, ईयरबड्स और नेकबैंड ईयरफोन की धमाकेदार होगी एंट्री, 5 जुलाई को लॉन्च होंगे डिवाइस

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Tue, 27 Jun 2023 11:15 AM (IST)

    OnePlus Nord 3 5G OnePlus Nord CE 3 5G OnePlus Nord Buds 2r OnePlus BWZ2 ANC Launching In India वनप्लस अपने भारतीय यूजर्स के एक साथ चार नए प्रोडक्ट्स को पेश करने जा रहा है। कंपनी अगले महीने की शुरुआत में ही दो नए स्मार्टफोन एक ईयरबड्स और एक नेकबैंड ईयरफोन को लॉन्च करने जा रही है। इन प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग डेट सामने आ गई है।

    Hero Image
    OnePlus Nord 3 5G OnePlus Nord CE 3 5G OnePlus Nord Buds 2r OnePlus BWZ2 ANC Launching In India

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी वनप्लस ने अपने नए प्रोडक्ट्स को भारत में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी भारतीय यूजर्स के लिए चार नए प्रोडक्ट पेश करने जा रही है। कंपनी OnePlus Nord 3 5G, OnePlus Nord CE 3 5G, OnePlus Nord Buds 2r और OnePlus BWZ2 ANC को लॉन्च करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वनप्लस ने इन प्रोडक्ट्स को लॉन्चिंग डेट भी कन्फर्म कर दी है। अगर आप भी वनप्लस के नए प्रोडक्ट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है।

    कौन-से प्रोडक्ट कब हो रहे हैं लॉन्च

    कंपनी अपने यूजर्स के लिए 5 जुलाई को नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने जा रही है। नए प्रोडक्ट्स में भारतीय यूजर्स के लिए दो नए स्मार्टफोन OnePlus Nord 3 5G, और OnePlus Nord CE 3 5G, एक नया ईयरबड OnePlus Nord Buds 2r और एक नेकबैंड ईयरफोन OnePlus BWZ2 ANC लाया जा रहा है।

    कंपनी के दोनों नए स्मार्टफोन लगभग एक जैसी लुक के साथ नजर आते हैं। वहीं OnePlus Nord Buds 2r बड्स को OnePlus Nord Buds के सक्सेसर के रूप में एंट्री मिलने जा रही है। OnePlus BWZ2 ANC वनप्लस का एक नया नेकबैंड ईयरफोन होगा।

    वनप्लस ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि नए प्रोडक्ट्स को लॉन्चिंग डे पर शाम सात बजे (7:00 PM on July 5) पेश किया जाएगा।

    किन खूबियों के साथ आएंगे वनप्लस के दो नए स्मार्टफोन

    OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफोन की बात करें तो डिवाइस में ऑडियो मोड्स को मैनेज करने के लिए एक अलर्ट स्लाइडर की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा डिवाइस दो कलर ऑप्शन (temptest grey, misty green) और फ्लैट डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है।

    स्मार्टफोन 6.74 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। फोन में 50-megapixel का प्राइमरी कैमरा , 8-megapixel अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2-megapixel का मैक्रो कैमरा देखने को मिल सकता है। कीमत की बात करें तो वनप्लस का यह फोन 32,999 की शुरुआती कीमत पर लाया जा सकता है।

    OnePlus Nord CE 3 5G स्मार्टफोन की बात करें तो Qualcomm Snapdragon 782G चिपसेट देखने को मिल सकता है। इसके अलावा फोन 5,000mAh की बैटरी औऱ 80W wired SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया जा सकता है। फोन को 6.7 इंच के एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है।