Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus Buds Pro 3 की लॉन्च डेट से हटा पर्दा, ANC जैसे टॉप क्लास फीचर्स से होंगे लैस

    Updated: Sun, 18 Aug 2024 02:30 PM (IST)

    वनप्सल अपने यूजर्स के लिए नए बड्स लॉन्च कर रहा है। नए बड्स OnePlus Buds Pro 2 के सक्सेसर के रूप में लाए जा रहे हैं। कंपनी ने OnePlus Buds Pro 3 की लॉन्च डेट को लेकर जानकारी दे दी है। इन बड्स को इसी महीने लाया जा रहा है। वनप्लस अपकमिंग बड्स रिडिजाइन केस के साथ लाए जा रहे हैं।

    Hero Image
    OnePlus Buds Pro 3 इसी महीने होंगे लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस अपने यूजर्स के लिए OnePlus Buds Pro 3 ईयरबड्स ला रहा है। कंपनी ने OnePlus Buds Pro 3 की लॉन्च डेट को लेकर भी जानकारी दे दी है। वनप्लस के नए ईयरबड्स 20 अगस्त को लॉन्च किये जा रहे हैं। इन बड्स का लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर तैयार किया गया है। लॉन्च से पहले ही बड्स को लेकर कुछ खास फीचर्स की जानकारी दे दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड केस को मिला नया डिजाइन

    कंपनी का कहना है कि नए बड्स के साथ यूजर्स को टॉप क्लास साउंड एक्सपीरियंस मिलेगा। बड्स Dynaudio के साथ लाए जा रहे हैं।

    इस बार बड्स को एक रिडिजाइन बड केस के साथ लाया जा रहा है। बड्स का केस आपको अपने खास डिजाइन से लुभा सकता है।

    केस वर्टिकल डिजाइन के साथ लाया जाएगा। इसके अलावा, केस लेदर-लाइक टेक्स्चर और ड्यूरेबिलिटी के साथ आपको पसंद आ सकता है।

    ये भी पढ़ेंः 30,000 हजार रुपये से कम में दमदार परफॉर्मेंस वाले फोन, Realme 13 Pro और Moto Edge 50 Fusion लिस्ट में

    Buds Pro 2 के सक्सेसर के रूप में होगी एंट्री

    वनप्लस के नए ईयरबड्स में यूजर को पर्सनलाइज्ड नॉइस कंट्रोल की सुविधा मिलेगी। बड्स के साथ 50dB तक के शोरगुल को दबाया जा सकेगा। बड्स दोगुना बेहतर नॉइस कैंसेलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आ रहे हैं। बता दें, नए बड्स OnePlus Buds Pro 2 के सक्सेसर के रूप में लाए जा रहे हैं।

    OnePlus Buds Pro 2 को कंपनी 11,999 रुपये के बजट में पेश करती है। इन बड्स को दो कलर ऑप्शन आर्बर ग्रीन और ऑब्सिडियन ब्लैक में लाया जाता है। इन बड्स का वजन 4.9g है। पिछले बड्स 48dB Smart Adaptive Noise Cancellation के साथ लाए गए थे। बड्स Bluetooth 5.3 वर्जन के साथ आते हैं। ब्लूटुथ कनेक्टिविटी के साथ बड्स को डिवाइस से 10 मीटर की दूरी तक आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।