OnePlus के AIRVOOC 50W मैग्नेटिक चार्जर में क्या है खास, मैग्नेटिक केस भी हुए लॉन्च, जानें कीमत
विंटर लॉन्च इवेंट में वनप्लस ने AIRVOOC 50W मैग्नेटिक चार्जर और OnePlus 13 मैग्नेटिक केस को लॉन्च किया है। एयरवूक चार्जर वनप्लस 13 को 75 मिनट में फुल चार्ज कर सकता है। इन्हें कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीदा जा सकता है। मैग्नेटिक चार्जर की कीमत 5990 रुपये है। वहीं मैग्नेटिक केस को 1299 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस ने OnePlus 13 सीरीज में OnePlus 13 और OnePlus 13R स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। विंटर लॉन्च इवेंट में कंपनी रिफ्रेश ईयरबड्स भी लेकर आई है। इस इवेंट में कंपनी ने एक्सेसरीज लाइनअप में भी कुछ प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। वनप्लस ने एयरवूक 50W मैग्नेटिक चार्जर और वनप्लस मैग्नेटिक केस लॉन्च किया है। इनकी कीमत कितनी है और इनमें क्या खूबियां ऑफर की गई हैं। यहां बताने वाले हैं।
AIRVOOC 50W मैग्नेटिक चार्जर
OnePlus ने AIRVOOC 50W मैग्नेटिक चार्जर 5,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है, लेकिन यह 5,499 रुपये की कीमत पर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर बिक्री के लिए अवेलेबल हैं। कंपनी ने दावा किया है कि मैग्नेटिक चार्जर क्विक वायरलेस चार्जिंग ऑफर करता है। कंपनी के अनुसार, OnePlus 13 को 50W वायरलेस चार्जिंग की बदौलत 75 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।
OnePlus 13 मैग्नेटिक केस की कीमत
कंपनी वनप्लस 13 के लिए मैग्नेटिक केस भी लेकर आई है। ये वनप्लस 13 सैंडस्टोन मैग्नेटिक केस, वुड ब्लैक में वनप्लस 13 वुड ग्रेन मैग्नेटिक हाफ-पैक केस और वनप्लस 13 अरामिड फाइबर मैग्नेटिक केस हैं। इन केस की कीमत क्रमश: 1,299 रुपये, 2,299 रुपये और 2,499 रुपये है। लेटेस्ट केस सभी मैगसेप एक्सेसरीज के साथ कंपैटिबल हैं। ये प्रोटेक्शन के साथ-साथ स्लिम डिजाइन से लैस हैं।

OnePlus 13
लेटेस्ट OnePlus 13 69,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर भारत में लॉन्च हुआ है। यह प्राइस 12GB रैम और 256GB वेरिएंट की है। फोन 16GB+512GB वेरिएंट में आता है, जिसकी कीमत 76,999 रुपये है। वहीं, इसका 24GB+1TB वेरिएंट 89,999 रुपये में आया है।
स्मार्टफोन 10 जनवरी से बिक्री के लिए अवेलेबल होने वाला है। ग्राहक ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 5000 रुपये तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। फोन Midnight Ocean, Arctic Dawn और Black Eclipse कलर्स में आया है।
.jpg)
यह भी पढ़ें- Oneplus 13 और Oneplus 13R भारत में लॉन्च, 6000 mAh बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर से लैस
OnePlus 13R
OnePlus 13R की कीमत 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 42,999 रुपये और 16GB/512GB स्टोरेज मॉडल के लिए 49,999 रुपये से शुरू होती है। यह स्मार्टफोन 13 जनवरी से ओपन सेल में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। OnePlus 13 की तरह ही OnePlus भी 13R के साथ लॉन्च ऑफर दे रहा है, जिससे दोनों वेरिएंट की प्रभावी कीमत क्रमशः 39,999 रुपये और 46,999 रुपये हो जाती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।